Breaking News
Trending
बड़े हर्षौल्लास से बजरंग गणेश महोत्सव समिति ने तिरंगा फहरा मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

श्री बजरंग गणेश महोत्सव समित ने क्षेत्रीय लोगों के साथ बजरंग चौराहे पर फहराया तिरंगा, ध्वज को दी सलामी और गाया राष्टगान

TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर विगत वर्षों की की भांति श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर बजरंग चौराहे पर तिरंगा फहराया फिर सभी ने झंडे को सलामी दी और राष्टगान गाया फिर सभी ने खाए लड्डू और खिलाए लड्डू।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
राजीव दीक्षित , आशीष अग्रवाल, सुशील निगम, शेखर पोरवाल, अनिरुद्ध सिंह चौहान, दयाराम विश्वकर्मा पिंटू रावत ( पिंटू सेंट), पंकज शर्मा, सुभाष दीक्षित, शनि जयसवाल, आदि मौजूद रहे।