बैंक लाकर काटकर गहने चुराने वाले शातिर चोर को नौबस्ता पुलिस ने सप्ताह भीतर पकड़ कर किया बड़ा खुलासा
24 मार्च को पीड़िता ने नौबस्ता में बैंक लाकर से चोरी हुए गहनों की दर्ज कराई थी FIR
बैंक लाकर काटकर गहने चुराने वाले शातिर चोर को नौबस्ता पुलिस ने सप्ताह भीतर पकड़ कर किया बड़ा खुलासा
24 मार्च को पीड़िता ने नौबस्ता में बैंक लाकर से चोरी हुए गहनों की दर्ज कराई थी FIR
Times7news – कानपुर दक्षिण उपायुक्त के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने चोर को पकड़ करोड़ों के गहने किए बरामदकानपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़े गए चोर और बरामद किए गए गहनों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च को पीड़िता रमा अवस्थी पत्नी सूर्य कुमार अवस्थी निवासी बसंत विहार को आरबीआई गाईड लाइन द्वारा बैंक लाकर चेक करने का मैसेज प्राप्त होने पर पीड़िता किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची और बैंक लाकर की चाभी लेकर बैंक के लाकर इंचार्ज की निगरानी में अपने लाकर को चेक करने के लिए चाभी लगाई तो चाभी घूमती रही, क्योंकि लाकर पहले से ही खुला हुआ था जो अपने आप खुल गया और जब लाकर को देखा तो लाक कटा हुआ था दो लोहे के छोटे छोटे टुकड़े और लाकर के स्क्रू पड़े मिले फिर जब लाकर के अंदर देखा तो सब कुछ गायब था, फिर बैंक कर्मियों को बताया तो सब के सब दंग रह गए।पीड़िता ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने नौबस्ता पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना पाते ही नौबस्ता थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर पीड़िता रमा अवस्थी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर चोर की तलास में जुट गई और नौबस्ता पुलिस को जानकारी मिली की चोर यशोदा नगर 14 नंबर पुलिया के पास है, तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और फिर उसे थाने ले जाकर गहनता से पूछताछ की तो पुलिसिया पूछताछ में उसने जुर्म को कबूल करते हुए चोरी किए हुए गहनों को अनवर गंज स्थित घर में रक्खे होने को बताया तो पुलिस ने उसके घर से भरी मात्रा में सोने चांदी के गहने बरामद कर लिए।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक लगभग 40 वर्षो से पति सूर्य कुमार अवस्थी के साथ ज्वाइंट एकाउंटबैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर में चलारहा था जिसकी खाता संख्या से बैंक में 25 नवंबर 2017 में लाकर लिए थे और घर में रक्खे पुश्तैनी जेवरात सहित सारे कीमती गहने लाकर मे रख दिए।इसके बाद 4 फरवरी 2020 को घर में रक्खे हुएकुछ जेवरात अपने पुत्र शशांक को साथ ले जाकर लाकर में रक्खे,फिर आरबीआईगाईड लाइन के नियमा अनुसार 4 मार्च को लाकर चेक करने का मैसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर लाकर इंचार्ज से चाभी लेकर चेक किया तो लाकर टूटा मिला और लाकर में रक्खे सोने ,चांदी के सारे जेवराज नदारद मिले। लाकर इंचार्ज ने जिसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी लेकिन बैंक मैनेजर ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई पड़ी फिर पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। और बैंक मैनेजर व कर्मचारियों पर धोखाधड़ी और जालसाजी कर सारे गहने गायब करने का गंभीर आरोप लगाया।
इस घटना का शीघ्र खुलासा करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, निरीक्षक राम आश्रय त्रिपाठी , उप निरीक्षक जमाल अहमद, उप निरीक्षक पावन कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक जयवीर सिंह , उप निरीक्षक नितिन कुमार, हे0क0 हरगोविंद सिंह, क0 सतेंद्र सिंह, सौरभ पाण्डेय,मनोज कुमार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने एक लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए इनके पदोन्नतिके लिए सरकार को पत्र लिखकर भेजने की बात कहते हुए सराहना की है।
बरामद हुआ माल – थाना नौबस्ता में पंजीकृत मु0अ0स0- 150/2023 – दो किलो पांच सौ ग्राम सोना और पांच किलो ग्राम चांदी बरामदहुई,और मु0अ0स0 913/2021में 131ग्राम सोना बरामद किया।इसके अतिरिक्त 12.66 ग्राम सोना और 1063 ग्राम चांदी जेवरात बरामद किए।
कैसे हुई शातिर चोर की पहचान नौबस्ता पुलिस ने जब बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू की तो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की 18 महीने की फुटेज निकलवाई जिसमे गोदरेज कंपनी का लाकर रिपेयर करने वाला रोहित शुक्ला पुत्र मुकुट बिहारी जीटी रोड अनवर गंज थाना रायपुरवा की पहचान हुई और फिर नौबस्ता पुलिस चोर को 14 नबर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया की ये उसने पहले भी कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है,जब भी बैंक लाकर सही करने जाता था तो दूसरे लाकर का सारा माल साफ कर लें जाता था।
अब सवाल ये उठता है कि जब लाकर रिपेयर करने के लिए कंपनी से बंदा आता था तो लाकर इंचार्ज उसे अकेले लाकर सही करने के लिए कैसे छोड़ देता था?
या फिर सबकी मिलीभगत के चलते जानबूझकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था?जबकि बैंक में गार्ड की भी मौजूदगी रहती हैं और लाकर के आस पास सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी रहती हैं।तो फिर एक अकेले चोर ने दिन दहाड़े सभी बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में कैसे लाकर कटकर गहने चुरा ले गया ?