बहुत जल्द दुपहिया वाहनों के लिए खुलेगा पनकी रोड वनवे
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीसीपी ट्रैफिक से मुलाकात कर वनवे से दोपहिया वाहनों को निकलने कि की गुजारिश,, सौंपा ज्ञापन
(संवाददाता – विपुल सिंह) TIMES7NEWS कानपुर नगर के कल्याणपुर में बढ़ते हुए ट्रैफिक जाम को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने निरीक्षण कर पनकी रोड में वनवे लागू कर वनवे में दोपहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई थी। जिसे लेकर व्यापारियों वा छेत्रीय जनता में अच्छा खासा आक्रोश देखने को मिल रहा था, जीटी रोड से पनकी रोड पर आने के लिए क्षेत्रीय नागरिकों व ग्राहकों को गूबा गार्डन क्रॉसिंग व बगिया क्रॉसिंग से घूम कर आना पड़ता था। इस समस्या को लेकर कल्याणपुर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश चंदेल,राहुल शुक्ला,अनुज राजावत व अन्य व्यापारी व क्षेत्रीय लोगों ने आज डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी से मुलाकात कर पनकी रोड में दुपहिया वाहनों की अनुमति के लिए ज्ञापन दिया।
कल्याणपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारी राजेश चंदेल, राहुल शुक्ला व अनुज राजावत ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक से मुलाकात की कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया,कल्याणपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द पनकी रोड पर दोपहिया वाहनों को अनुमति दे दी जाएगी। जिससे व्यापारी, क्षेत्रीय लोग व आने वाले ग्राहकों को राहत मिल सकेगी।