बदस्तूर जारी है अवैध स्टैंड संचालकों की गुंडागर्दी
40 रुपए की वसूली के लिए सरेआम ड्राइवरों को पीट देते हैं अवैध स्टैंड संचालक
बदस्तूर जारी है अवैध स्टैंड संचालकों की गुंडागर्दी
40 रुपए की वसूली के लिए सरेआम ड्राइवरों को पीट देते हैं अवैध स्टैंड संचालक
VIPUL SINGH – TIMES7NEWS : कानपुर थाना चकेरी रामादेवी चौराहे पर अवैध स्टैंड संचालकों की गुंडागर्दी सामने आई, जब टेंपो चालक नीरज अपने टेंपो में सवारी लेकर रामादेवी से बर्रा जा रहा था,तभी वहां पर मौजूद अवैध स्टैंड संचालक रमन और मुकेश यादव पहुंचे और 40 रुपए की टोकन मनी जो कि अवैध है, नीरज से मांगी। ना देने पर बखेड़ा खड़ा किया इतना ही नहीं दोनों ने अपने हाथों में प्लास्टिक के पाइप पकड़ रखे थे जिनका इस्तेमाल उन्होंने नीरज को पीटने में किया, ड्राइवर को जमकर पिटता देख एक्सिस कॉलेज का एक छात्र बीच-बचाव करने उतरा,लेकिन उसकी एक न चली, गौरतलब है कि सूबे के मुखिया माननीय योगी जी ने अवैध स्टैंडो के संचालन पर रोक लगाने के स्पष्ट आदेश दिए हैं,लेकिन शासन-प्रशासन की दया कृपा से इस तरह के बहुत से अवैध स्टैंड कानपुर नगर में अभी भी फल फूल रहे हैं और आए दिन कभी ड्राइवर तो कभी सवारी घायल होती रहती हैं, किस्सा टोकन मनी का है, जो अवैध रूप से वसूला जाता है इसी टोकन के लिए अवैध स्टैंड संचालक मारपीट जैसा अपराध कर बैठते हैं ऐसा नहीं है कि इनकी शिकायत नहीं की जाती लेकिन इनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो पाती अब जाहिर है, कि जब अवैध स्टैंड है और बखूबी संचालन हो रहा है, आला अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं तो इसका मतलब यह अवैध स्टैंड किसी स्वेत वस्त्र धारी तंत्र की दया- माया पर दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहे हैं।
ईश्वर सरकार की तरह शासन और प्रशासन को सद्बुद्धि दें और समाज को, आम जनमानस को आए दिन होने वाली तकलीफों से निजात दिलाए।