अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वाधान में सर्वजातीय जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का हुआ भव्य शुभारंभ
प्रदेश भर से कार्यक्रम में भाग लेने आए महिलाओं और पुरुषों में से 85 लड़कों और 25 लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया,एक ने जीवन साथी भी चुना
अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वाधान में सर्वजातीय जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का हुआ भव्य शुभारंभ
प्रदेश भर से कार्यक्रम में भाग लेने आए महिलाओं और पुरुषों में से 85 लड़कों और 25 लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया,एक ने जीवन साथी भी चुना
TIMES7NEWS – कानपुर : यशोदा नगर नाथूमल साधवानी सरस्वती शिशु मंदिर में अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के संरक्षकों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अपनी भव्यता के साथ नाथूमल साधवानी सरस्वती शिशु मंदिर यशोदा नगर में सभी युवक युवतियों के परिचय के साथ संपन्न हुआ।जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से 85 लड़कों एवं 25 लड़कियों अपना रजिस्ट्रेशन कराया, विशेष रूप से दीप्ति शर्मा इस कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर रहीं, उन्होंने कई युवतियों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया, प्रतिभागियों में- अविवाहित, उम्र दराज, विकलांग,तलाकशुदा, एकाकी जीवन जीने वाले, माता या पिता एवं अन्य युवक एवं युवतियां शामिल रहे।
कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए भोजपुरी फिल्म स्टार अमित गुप्ता जिनकी पत्नी का करोना में निधन हो गया वह भी अपनी जीवनसंगिनी के लिए इसमें सम्मिलित हुए l कार्यक्रम में एक जोड़े का संबंध तय हो गया।
अध्यक्ष -आदित्य पोद्दार ने बताया आज पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारतवर्ष में भी यह समस्या बनी हुई है,बहुत से लोग चाहते हुए भी किसी मजबूरी के कारण एकाकी जीवन जी रहे हैं। उनके सपने को पूरा करने के लिए अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन सामने आया और एक प्लेटफार्म दिया जिसमें सभी अपने जीवन साथी को तलाश कर एक नया सफर प्रारंभ कर सके साथ ही उन निर्धन कन्याओं के लिए भी मसीहा बनकर उभरा है अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन। सभी ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की यह
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
अशोक जोहरी, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुरभि द्विवेदी, प्रवीण बिश्नोई, विनीता अग्रवाल, उपेंद्र यादव इला बाजपेई,संगीता पाल, गौरी गुप्ता, कृष्णा शर्मा, सुभाष खन्ना, गिरिराज अग्रवाल, राम गोपाल तुलसियान ,मीनाक्षी गुप्ता, मनीषा सिंह ,रीना जयसवाल, दीप्ति शर्मा ,आभा निगम ,अलंकार सक्सेना ,शशि बेनी ,मनी सक्सेना, एकता महेश्वरी ,गिरधर महेश्वरी आदि शामिल हुए।