Breaking News
Trending
DM कानपुर के निर्देशन में गठित टीम के सानिध्य में थाना नौबस्ता में हुई 55 लावारिस वाहनों की नीलामी

DM कानपुर के निर्देशन में गठित टीम के सानिध्य में थाना नौबस्ता में हुई 55 लावारिस वाहनों की नीलामी

एसीएम फास्ट की अध्यक्षता में एसीपी नौबस्ता SHO नौबस्ता एवं आरटीओ की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया को किया संचालित

TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थाना में वर्षों जमा लावारिस वाहनों में 55 वाहनों की 4 जनवरी नीलामी हुई, ये नीलामी कानपुर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम में एसीएम फास्ट की अध्यक्षता में एसीपी नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता एवं आरटीओ की मौजूदगी में 54 बाइक्स एक कार की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई और चार लाख इक्यावन हजार में सम्पन्न हुई, इस नीलामी में 90 लोगों ने हिस्सा लिया था।