मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिक किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास! घटना रामनगर थाना बिठूर की है
मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिक किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास! घटना रामनगर थाना बिठूर की है
घटना की शिकायत पर थाना बिठूर की पुलिस के रवैया ने मानवता को किया शर्मसार
TIMES7NEWS ; कानपुर – थाना बिठूर बीती 18 नवंबर को रामनगर क्षेत्र में एक नाबालिक विक्षिप्त किशोरी के साथ गांव के ही एक लड़के ने दुष्कर्म का प्रयास किया, किशोरी के शोर मचाने पर दौड़ी मां और पड़ोसियों को देख भाग खड़ा हुआ दुष्कर्मी, 20 नवंबर को पूरी हिम्मत जुटाकर पीड़िता की मां ने थाना बिठूर में तहरीर दी।
अब यहां से शुरू होती है बिठूर पुलिस की मुस्तैदी ! दो दिन बाद दी गई तहरीर के पता करने पर पता चला कि न चौकी न थाने कही पर पीड़ित द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र था ही नहीं, पुलिस को ऐसे किसी प्रार्थना पत्र के बारे में पता ही नहीं दुबारा वही प्रार्थना पत्र लिखकर देने पर पुलिस द्वारा उल्टा पीड़ित पर पर उस व्यक्ति से समझौते का दबाव बनाया गया जिसने इंसानियत के विरुद्ध कदम उठाया वो भी एक नाबालिक और विक्षिप्त के साथ ! उसपर पुलिस का निष्कृष्टम रवैया पीड़िता के हित में कार्यवाही करना तो दूर की बात उलटा दरोगा जी पीड़ित पक्ष को ही कानूनन परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
रेप हुआ ही नहीं साहब मेडिकल कराएंगे ईश्वर ही जाने ऐसे रक्षकों के रहते भोली भाली जनता का।
भगवान का लाख – लाख शुक्र है कि समय रहते किशोरी की चीख मां के कानो में पड़ गई ?