कलिंकिनी मां ने अपनी अय्यासी का राज छुपाने के लिए छै वर्ष की मासूम बेटी पर गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट
कलिंकिनी मां ने अपनी अय्यासी का राज छुपाने के लिए छै वर्ष मासूम की बेटी पर गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट
हत्या करने के पश्चात मासूम के शव को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित खंडहर में फेंक बच्ची के लापता होने का किया झूंठा ड्रामा
24 घंटे में हापुड़ पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर हत्या का खुलासा किया और हत्यारिन मां और आशिक भतीजे को किया गिरफ्तार
TIMES7NEWS – उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मानौता को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना घटित हुई कि सुनकर होश उड़ जायेंगे 26 मार्च की शाम थाना बहादुरगढ़ के ग्राम सजेरा में जन्म देने वाली डायन मां ने अपनी ही कोंख से जन्मी छै साल की मासूम बच्ची काव्या की गढ़ासे वार कर हत्या कर दी और फिर सारे राज दफन करने के लिए बच्ची के शव को गांव के पास ही एक खंडहर में फेंक दिया और अपनी करनी को छिपाने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी कि उसकी बच्ची कहीं लापता हो गई है जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी और 24 घंटे में बच्ची के शव को घटना स्थल के पास एक खंडहर से बरामद कर पूरी घटना का खुलासा कर आरोपी मां और उसके आशिक भतीजे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछतांछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई फिर पुलिस ने दोनो पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
पता नही क्यों अब इंसानों के अंदर इतनी कैसे अमानवीयता पनपती जा रही है कि वो अपनी हवस मिटाने के लिए अपने ही घर उजाड़ने में जरा भी नहीं सोचते कि जबकि सब जानते हैं कि एक न एक दिन सब कुछ यहीं धरा रह जायेगा।
क्या पता था उस मासूम को कि जिस मां ने उसे नौ महीने अपनी कोँख में रखकर जन्म दिया वही मां डायन का रूप धारण कर अपने सुख के लिए उसका गला रेत कर मार डालेगी।