अपने लेटर पैड पर बांग्लादेशी नागरिक को भारत का नागरिक सत्यापित कर फसे सपा विधायक इरफान सोलंकी
सपा पार्षद मन्नू रहमान भी लपेटे में ,कई फर्जी दस्तावेज मिले बांग्लादेशी नागरिक के पास
अपने लेटर पैड पर बांग्लादेशी नागरिक को भारत का नागरिक सत्यापित कर फसे सपा विधायक इरफान सोलंकी
सपा पार्षद मन्नू रहमान भी लपेटे में ,कई फर्जी दस्तावेज मिले बांग्लादेशी नागरिक के पास
खुद को डॉक्टर बताने वाला रिजवान डॉक्टर तो नहीं बांग्लादेशी नागरिक जरूर निकला वो भी सपा विधायक और सपा पार्षद के रहमो करम से
TIMES7NEWS – कानपुर थाना मूलगंज की पुलिस ने रिजवान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो अपनी पहचान छिपाकर कानपुर में रह रहा था।असल में वह और उसके साथी बांग्लादेशी है।पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में तीन युवक और दो महिलाएं व एक नाबालिक किशोर भी है । सभी के पास से 2- 2 पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड,फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र, विदेशी मुद्रा,भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा व जेवर इत्यादि बरामद हुए हैं। हुआ यूं कि पुलिस को शक होने पर 4 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की।उनसे उनके पहचान पत्र और आई कार्ड वगैरह मांगे जो वह प्रस्तुत नहीं कर सके, और पुलिस छानबीन में जुट गई आखिरकार सारा सच सामने आ गया।बंदे ने अपना नाम डॉ रिजवान बताया लेकिन अपनी क्लीनिक का पता नहीं बता पाया। यह भी नहीं बता पाया कि उसने मेडिकल की पढ़ाई कहां से की और बाकी के शैक्षिक प्रमाण पत्र कहां से लाया।अलबत्ता यह जरूर खुलासा हुआ वह और उसका परिवार बांग्लादेशी है, जिसे भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र कई बार सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने लेटर हेड पर दिया और सपा पार्षद मन्नू रहमान ने कई बार उसके फर्जी प्रमाण पत्रों को सत्यापित किया।वास्तविक रूप से पुलिस की छानबीन में वह सब फर्जी सिद्ध हुए जब तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही की तो लगभग 14 लाख 50 हजार भारतीय रुपया बरामद हुआ, जिसका वह लेखा-जोखा नहीं दे सका और फर्जीवाड़े से दस्तावेज बनवा कर भारत में 2016 से रहना कबूल किया। भारतीय नागरिकता के सत्यापन एवं पहचान के लिए 2019 में सपा विधायक इरफान सोलंकी द्वारा लिखित रूप से जो प्रमाण पत्र दिया गया है वह पुलिस ने बरामद किया है।इस संवेदनशील घटना के संबंध में थाना मूलगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 54 /22 धारा 419, 420, 467 ,468 471, 120 बी व धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम 1946 पंजीकृत कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विवेचनात्मक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। बांग्लादेशी नागरिक भारत के अलावा पाकिस्तान,मलेशिया,और नेपाल की भी कई बार यात्रा कर चुका है।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम को 1- लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।पुलिस का कहना है कि इसमें गहन छानबीन करने पर कई और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं ।अब देखना है कि पुलिस कितनी गहराई तक जाएगी और कितने नए खुलासे करेगी?
फिलहाल सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है।