अमेठी में बेखौफ अपराधियों ने चाचा भतीजे की गोली मार कर दी हत्या
प्रयागराज में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद अमेठी में भी दोहरे हत्या केस से दहला
अमेठी में बेखौफ अपराधियों ने चाचा भतीजे की गोली मार कर दी हत्या
प्रयागराज में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद अमेठी में भी दोहरे हत्या केस से दहला
उत्तर प्रदेश: अमेठी थाना मुसाफिरखाना भदौर गांव में बेखौफ बाईक सवार बदमाशो ने बोलेरो से घर जा रहे,चाचा सुरेश यादव संग्रह अमीन और पूर्व प्रधान भतीजा बृजेश यादव की निर्मम हत्या कर दी,चाचा भतीजे पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां।
मृतक ब्रजेश के भाई की माने तो पुरानी चुनावी रंजिश के चलते 10 वर्ष पहले जलाउद्दीन ने चाचा सुरेश पर जानलेवा हमला करवाया था,जिसकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी,और सुरक्षा की गुहार लगाई थी,लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नही दिया,और आज शादी समारोह से घर आते समय दादरा रोड दुर्गा मास्टर भट्ठा के उनकी गाड़ी रुकी तो घात लगाए बाईक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी।
हत्या की घटना की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स और आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की और परिजनों की तहरीर पर 7 लोगों के नामजद कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर तलास शुरू कर दी।
घटना से अक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर पुलिस को शव नही उठाने दिया।और शव को रोड पर रख विरोध प्रदर्शन करने लगे,दूसरे दिन मंगलवार को परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक राकेश प्रताप सिंह ने घटना की निन्दा करते हुए,पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि,पूर्व में अमीन सुरेश यादव पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सुरक्षा के लिए शास्त्र लाइसेंस की कई बार मांग की गई लेकिन प्रशासन ने टरका दिया जिसकी वजह से आज दोनो की हत्या हो गई।
40 घंटे बाद जिला अधिकारी द्वारा परिजनों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया तो विधायक के समझने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।