अमानवीय तरीके से काम के बहाने निर्दोष लोगों का अपहरण कर विकलांग बनाकर भीख मंगवाने वाले गिरोह के दो सदस्य नौबस्ता पुलिस ने दबोचे
सुरेश माझी मामले में राज नागर को जूही बरगदिया चौराहा व उसकी मां आशा कानपुर के किदवई नगर नटवन टोला से गिरफ्तार किया

अमानवीय तरीके से काम के बहाने निर्दोष लोगों का अपहरण कर विकलांग बनाकर भीख मंगवाने वाले गिरोह के दो सदस्य नौबस्ता पुलिस ने दबोचे

सुरेश माझी मामले में राज नागर को जूही बरगदिया चौराहे से व उसकी मां आशा को किदवई नगर नटवन टोला से गिरफ्तार किया
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार के अनुसार इस मामले में अभी बहुत काम बाकी है हो सकता है एक बड़े नेटवर्क का खुलासा
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता मूल रूप से बिहार के निवासी सुरेश माझी पुत्र मुसाफिर माझी यशोदा नगर क्षेत्र एस ब्लॉक कच्ची बस्ती में रहते हैं,को काम के बहाने विजय नट नामक व्यक्ति के द्वारा गोरखपुर ले जाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया, विभिन्न शारीरिक यातनाएं देकर दिव्यांग तक बना दिया गया। उसके बाद फिलहाल इस मामले के सरगना राज नागर और उसकी मां आशा को बेच दिया गया, दोनों अभियुक्त फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है,और बहुत सारे राज भी उगले उनके अनुसार काम की तलाश में भटक रहे युवा उनका शिकार होते थे जिन्हें दिव्यांग बनाकर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में उनसे भीख मंगवाने का काम लिया जाता था।प्रति व्यक्ति एक से डेढ़ हजार रुपए की प्रतिदिन की आमदनी के लिए ऐसा घिनौना कृत्य अपराधियों द्वारा किया जाता था।फिलहाल सुरेश माझी की तहरीर पर अभियुक्त विजय राज नागर
और राज की मां आशा के विरुद्ध नौबस्ता पुलिस ने धारा 325, 326, 328, 342 और 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। अभी भी विजय नट और उसके कुछ साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनके लिए डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार के अनुसार तीन टीमें बनाई गई है और तेजी से छापेमारी की जा रही है,पुलिस को उम्मीद है कि वह एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में जल्द ही सफल होगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —
निरीक्षक राम आसरे त्रिपाठी, एसआई पवन कुमार मिश्रा,सैय्यद जुबैर शरीफ,जयवीर सिंह, हे०का० हरगोविन्द सिंह,विकास कुमार, का० सौरभ पाण्डेय,रामकुमार सोलंकी हे०का० प्रदीप सिंह।