अक्टूबर माह के पर्वो को लेकर नौबस्ता थाने में दक्षिण सर्राफा कमेटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक
दक्षिण सर्राफा कमेटी एवं नौबस्ता पुलिस के बीच हुई बैठक में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए क्षेत्र के सभी चौराहों पर पुलिसिया गस्त और पिकेट की मांग की
अक्टूबर माह के पर्वो को लेकर नौबस्ता थाने में दक्षिण सर्राफा कमेटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक
दक्षिण सर्राफा कमेटी एवं नौबस्ता पुलिस के बीच हुई बैठक में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए क्षेत्र के सभी चौराहों पर पुलिसिया गस्त और पिकेट की मांग की
TIMES7NEWS – U.P. कानपुर अक्टूबर महीने में मनाये जाने वाले त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं किसी प्रकार का माहौल ना बिगड़ने पाए और ना हो कोई अप्रिय घटना घटित हो इसके लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लगातार प्रयासरत है, दीपावाली के शुभ अवसर पर सुरक्षा और सावधानी की खास जरूरत होती है,अवैध पटाखा भंडारण एवं अन्य किसी प्रकार की घटना से बचने के लिए कानपुर पुलिस काफी सजग है।
इसके मद्देनजर थाना नौबस्ता में कानपुर दक्षिण सर्राफा कमेटी के सभी सदस्यों के साथ आने वाली धनतेरस, नरक चौदस एवं दीपावली जैसे महापर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था और शान्ति अमन कायम रखने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय एवं दक्षिण सर्राफा कमेटी के सदस्यों से वार्ता कर सुझाव मांगे और कमेटी के लोगों से सुरक्षा के मद्देनजर अपनी दुकानों के बाहर लगे कैमरों को सड़क की तरफ घुमा के रखने का सुझाव दिया,और सराफा कमेटी ने भी नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक से चौराहों पर सुरक्षा हेतु पुलिस पिकेट व पुलिस गस्त करने की मांग की।