अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बर्रा थाना पुलिस फिर सवालों के घेरे में
एक ही व्यक्ति के साथ दो बार दबंगो ने दिया घटना को अंजाम दर्ज हुई दो एफआईआर
अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बर्रा थाना पुलिस फिर सवालों के घेरे में
एक ही व्यक्ति के साथ दो बार दबंगो ने दिया घटना को अंजाम दर्ज हुई दो एफआईआर
एक पुलिस आयुक्त के आदेश पर दूसरी थाने में पीड़ित की तहरीर पर
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्तिथि थाना बर्रा आज कल सुर्खियों में,आपको बताते चलें कि बर्रा थाना अंतर्गत बर्रा 6 के रहने वाले चंद्रमौली दुबे की माही मोबाइल के नाम से 6 वर्षो से बर्रा 5 स्तिथ दुकान में 18 अक्टूबर की शाम ऋषभ पासवान, विशाल पासवान और दो अज्ञात साथियों के साथ पीड़ित की दुकान में घुसकर मारपीट,गाली गलौज की और उसके गोलक से पांच सौ रुपए निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुएभाग निकले, जिसकी पीड़ित ने बर्रा थाना में लिखित शिकायत कि लेकिन बर्रा थाना पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते कोई कार्यवाही नही हुई जिसपर पीड़ित पहुंचा कानपुर पुलिस आयुक्त की शरण में पुलिस आयुक्त के आदेश पर 21 अक्टूबर को बर्रा थाने में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मु०अ०स० 0707 की धारा 392,323,504,506 में मामला दर्ज हुआ।लेकिन बर्रा पुलिस ने फिर भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की, जिसके चलते दबंगो के हौसले और भी बुलंद हो गए और फिर दबंगो ने दोबारा घटना को अंजाम दे डाला पीड़ित की बन्द दुकान में लगे ताले आरोपी किशन पासवान, ऋषभ पासवान,विशाल पासवान और उसके दो तीन साथियों ने तोड़ सारा सामान उठा ले गए और उसकी दुकान में अपना ताला भी डाल दिया।
जिस पर पीड़ित ने फिर बर्रा पुलिस को अपने साथ हुई घटना की सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई जिसपर बर्रा पुलिस ने 22 अक्टूबर को पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर संख्या 0709 धारा 147,323,504,506,380 व 448 के तहत मामला दर्ज किया।
अगर बर्रा थाना पुलिस दबंग अपराधियों पर कार्यवाही कर दंडित करती तो दबंग दोबारा ऐसी घटना को अंजाम न देते।
आखिर कौन सी मजबूरी थी बर्रा पुलिस की जो आरोपियों पर अपनी मेहरबानी बरसती रही?
या फिर दबंग अपराधियों के हाथ कानून से भी ज्यादा लंबे है।