TopUPकानपुर

AIRA संगठन के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब खैर नहीं होगी सख्‍त कानूनी कार्यवाही

AIRA संगठन के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब खैर नहीं होगी सख्‍त कानूनी कार्यवाही

कानपुर 14 दिसम्‍बर 2019 ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) की मासिक बैठक आज संस्‍था के गीतानगर कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में वक्‍ताओं ने बताया कि आजकल कुछ लोग संस्‍था के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। ये लोग चन्‍द सरकारी अधिकारियों के सहयोग से आईरा के खिलाफ विभिन्‍न कानूनी बाधायें खड़ी करके संस्‍था की राह में रूकावटें उत्‍पन्‍न करने का काम कर रहे हैं। इन सभी के खिलाफ संस्‍था नियमानुसार सख्‍त कानूनी कार्यवाही करने जा रही है। 

जानकारी के अनुसार आज की बैठक में कानपुर के दूरदराज के इलाकों यथा बिल्‍हौर, शिवराजपुर, बिठूर, नर्वल, महाराजपुर, रसूलाबाद, रूरा, मैथा आदि से दर्जनों पत्रकारों ने हिस्‍सा लिया। आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष उमेश शर्मा, आईरा प्रदेश सलाहकार समिति के अध्‍यक्ष अजय श्रीवास्‍तव, प्रदेश उपाध्‍यक्ष अमित निगम, प्रदेश सचिव डा. विपिन शुक्‍ला, प्रदेश संयुक्‍त सचिव संजय शर्मा, आईरा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्‍यक्ष गिरीश कुमार शुक्‍ला उर्फ शीलू शुक्‍ला, मण्‍डल अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिंह, मण्‍डल महामंत्री उपेन्‍द्र अवस्‍थी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्‍ताओं ने कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि आईरा वालों को डरा धमका कर, कानूनी कार्यवाही का डर दिखा कर या पुलिस प्रशासन का दुरोपयोग करके संस्‍था का कुछ नुकसान कर लेंगे वो गलतफहमी में जी रहे हैं। आईरा भारत के 24 राज्‍यों में कार्यरत है और एैसे तमाम स्‍वयंभू आयेदिन आईरा द्वारा ठीक किये जाते रहे हैं। कानपुर के स्‍वयंभू मठाधीश भी जल्‍दी ही समझ जायेंगे कि आईरा से टकराना हाथी के मुंह से गन्‍ना छीनने के समान ही कठिन है। एैसे सभी विरोधियों को दुरूस्‍त करने के लिये सभी आईरियन तन मन धन और गन सभी तरीके से एकजुट हैं।  इन सभी के खिलाफ संस्‍था नियमानुसार सख्‍त कानूनी कार्यवाही करने जा रही है और इस हेतु सुप्रीम कोर्ट के 2 वरिष्‍ठ अधिवक्‍ताओं को संस्‍था का व‍िधिक सलाहकार नियुक्‍त किया गया है।

बैठक में सभी सदस्‍यों को निर्देशित किया गया कि कहीं पर भी एैसा कोई काम न करें जिससे संस्‍था की बदनामी हो। वक्‍ताओं ने कहा कि संस्‍था के सभी पदाधिकारी संस्‍था की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिये यथा सामर्थ्‍य स्‍टीकर/बैनर/पोस्‍टर छपवायें एवं वितरित करवायें, जो पदाधिकारी आर्थिक कारणों से स्‍टीकर छपवाने में असमर्थ हैं वो सोशल मीडिया पर संस्‍था के स्‍टीकर और समाचार आदि वायरल करें और अपने अखबार/चैनल/पोर्टल में संस्‍था से जुड़े समाचारों को प्रमुखता से स्‍थान दें

बैठक में प्रमुख रूप से मोहम्मद जकी साबरी, विवेक श्रीवास्तव, अमित निगम, प्रशांत कुमार, मोहम्मद शहजान, मोहम्मद शानू खान, जहीर खान, अभिलाष वर्मा, महेश प्रताप सिंह, अमित ठाकुर, दिनेश मिश्रा, मोहित पांडे, शरद यादव, वसीम अंसारी, स्वाति वर्मा, वीरेंद्र कुमार शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, शिवम सिंह, एस.पी विनायक, उपेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह राजावत, कृष्ण मुरारी, राजेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक जयसवाल, शिव शंकर सविता, वरुण अवस्थी, राहुल कुमार, अमित कुमार, गौरव कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, एमआई हाशमी, आकाश चौधरी, सुशील कुमार निगम, प्रमोद कुमार, अवधेश चौहान, शिवमंगल शुक्ला, शरद शर्मा, विकास श्रीवास्तव, साबिर आलम, दीपक गौड़, सुनील चतुर्वेदी, संजय शर्मा, दिलशाद अहमद, अश्वनी कुमार, अमित कौशल, राहुल कुमार, वीरेंद्र त्रिपाठी, प्रद्युमन शर्मा, अभिषेक यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, राजू तिवारी, गौरव प्रजापति, अवनीश यादव, तारिक अनवर, मोहम्मद उमर, नीरज कुमार राणा, अजय कुमार राणा, अंजली सिंह, शिवशंकर शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शिवम शुक्ला, आकाश सविता, मो. जुनेद, शिवकांत सैनी, सुनील मिश्रा, टीकम सिंह चौहान, शिव शंकर वर्मा, हर्षित सिंह, नीरज कुमार, अभिषेक राठौर, प्रदीप सैनी, रोशन, शिवा, शिव शंकर शर्मा, ब्रजकिशोर, लाल बहादुर, रामनरेश, बृजेश तिवारी, आशुतोष, गिरीश शुक्ला, सुशील उत्तम, अशोक गुप्ता, मंगल सिंह, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी, मोमिन अली, अमित कश्यप, आशु खान, मयंक सैनी, लक्ष्मी शंकर यादव, रणवीर यादव, चांद खान, आकाश गुप्ता, ओमनाथ सैनी, राघवेंद्र यादव, योगेश कुमार, सर्वेश पाठक, आशीष वर्मा, नीरज राजपूत, अनुज तिवारी, अब्दुल बारिक, अमन बिश्नोई, सत्यम तिवारी, रोहित कुमार, निशांत शुक्ला, सुनील कुशवाहा, मोहम्मद उबेद, सिद्धार्थ ओमर, उपेंद्र अवस्थी, उज्जवल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अनुज तिवारी, उमेश शर्मा, सूरज वर्मा, विपिन शुक्ला, गुड्डू सिंह, बद्री प्रसाद मौर्या, अरुण कांत मिश्रा, निखिल मिश्रा, मोहम्मद उमर, दिग्विजय सिंह, वर्तिका सिंह, रिया गोस्वामी, निजामुद्दीन, नजर्मुरहमान, सूरज कश्यप, नीरज राजपूत, अहमद खान, अमित तिवारी, कुलदीप, पवन कश्यप, राज शर्मा, अभिषेक कश्यप, दीपक पाठक, सत्‍या, अशोक कुमार,पवनकुमार, अजय श्रीवास्‍तव, पवन कुमार, नितेश राठौर, एम.डी शर्मा, योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, अभिषेक चौधरी, सौरभ त्रिवेदी और संदीप शर्मा  मौजूद रहे।

रिपोर्टर इन चीफ–सुशील निगम

50% LikesVS
50% Dislikes

Shushil Nigam

Times 7 News is the emerging news channel of Uttar Pradesh, which is providing continuous service from last 7 years. UP's fast Growing Online Web News Portal. Available on YouTube & Facebook.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button