AIRA ने बड़ी धूमधाम से मनाया अपना सातवां स्थापना दिवस
मां सरस्वती,गणेश शंकर विद्यार्थी,मौलाना हसरत मोहानी की प्रतिमा का अनावरण कर की कार्यक्रम की शुरुआत
कानपुर :5 मार्च काकादेव जय भगवान गेस्ट हाउस के प्रांगण में कोलाहपूर्ण के साथ All Indian Reporter’s Association (AIRA) नें अपना 7 वां स्थापना दिवस मनाया पिछले 7 वर्षों की सफलताए एवं खट्टे मीठे अनुभव सब के बीच समीक्षा करने के लिए पत्रकारों का एक बड़ा समूह एकत्रित हुआ सभी ने अपने-अपने व्यक्तिगत अनुभवों का उदाहरण देते हुए पत्रकारिता के बढ़ते और नए आयामों पर चर्चा की आधुनिक पत्रकारिता भी सभी वक्ताओं के विचारों पर केंद्र में रहे पत्रकारिता में महिलाओं के बढ़ते योगदान पर भी चर्चा हुई! विशेष तौर पर AIRA एक ऐसा संगठन है, जो पत्रकारों के अधिकारों के लिए पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए कटिबद्ध है, पिछले 7 वर्षों से अपने कामों को बखूबी निभाते हुए यह संस्था नें आज अपने सातवें सोपान पर पहुंच गई है, और पत्रकारों द्वारा रुचिकर होने के कारण इसका भविष्य अत्यंत उज्जवल दिखाई दे रहा है, समारोह में सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया! आईरा की ओर से पत्रकारों के सम्मान के लिए यह एक बड़ी पहल है।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव के पद के गौरव को बढ़ाते हुए आदरणीय श्री पुनीत निगम जी ने इस संस्था के लिए अपने जीवन के सात वर्षों का समय त्याग करके संस्था को ऊंचे शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने ही आज सभा का संचालन भी किया! और अपने अनुभवों से सबको अभीसिंचित भी किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता फैसल हयात, आईरा सलाहकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्ता एवं डा. विपिन कुमार शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद नदीम, प्रदेश संयुक्त मंत्री संजय शर्मा, प्रदेश सलाहकार समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक पाठक, प्रदेश अनुशासन परिषद के अध्यक्ष शीलू शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी आदि वक्ताओं ने आईरा की स्थापना और उद्देश्यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र 7 वर्ष में आईरा ने जो मुकाम हासिल किया है, वो दूसरे संगठन 20 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं, कहा कि आईरा एकलौता ऐसा संगठन है, तो निस्वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है। वक्ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्बन्धी कई अहम सुझाव दिए।
इस उपलक्ष पर बंगलुरू निवासी वरिष्ठ पत्रकार, एवं आईरा के नेशनल चेयरमैन डा. तारिक ज़की जी ने फोन पर गोष्ठी को सम्बोधित किया।और सभी आईरा सदस्यों को बधाई दी! और आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारियां दी। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में AIRA से जुडे सैकडों पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता और आपसी प्रेम का परिचय दिया।
(एडीटर : डॉ0 आर्यप्रकाश मिश्र के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू)