नई गद्दी श्री बाला जी धाम में नव दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न होने के पश्चात महाभंडारे का भव्य आयोजन

नई गद्दी श्री बाला जी धाम में नव दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न होने के पश्चात महाभंडारे का भव्य आयोजन
151 कन्याओं को भोजन करा शुरू हुआ महाभंडारा,, हजारों भक्तों ने छका भंडारा

TIMES7NEWS – कानपुर देहात के मैथा मदारपुर नई गद्दी श्री बाला जी धाम में नवदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के 14वें आयोजन सम्पन्न होने के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया, इस महाभंडारे की शुरुवात 151 कन्याओं को भोजन करा कर किया गया, जिसमें दूर दराज से आए भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद पाया फिर समस्त ग्रामवासियों ने प्रसाद छका, आपको बताते चलें कि 13 वर्षों से निरंतर नई गद्दी श्री बाला धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं और इस वर्ष 14वां आयोजन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
क्या विशेषता है नई गद्दी की – नई गद्दी श्री बाला धाम में प्रत्येक मंगलवार को श्री बाला जी महाराज की गद्दी लगाई जाती हैं जिसमें भारत के कई प्रदेशों से सैकड़ों लोग अपनी भव बाधा व बड़ी – बड़ी बीमारियों की समस्याओं को लेकर आते हैं और श्री बाला जी महाराज से अपनी समस्याओं की अर्जी लगाते हैं और श्री संकट मोचन भगवान उनकी समस्याओं का निदान कर देते हैं ऐसा मानना वहां पर आए हुए भक्तों का।