रुड़की आईआईटी कि छात्रा का अपहरण कर अपहरण कर्ताओं ने परिजनों से 10 लाख की मांगी फिरौती
रुड़की आईआईटी कि छात्रा का अपहरण कर अपहरण कर्ताओं ने परिजनों से 10 लाख की मांगी फिरौती
छात्रा का अपहरण कर बदमाशों ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को दी बड़ी चुनौती
पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलास के लिए गठित की छै टीमे
TIMES7NEWS कानपुर : IIT रुड़की से चयनित हुई छात्रा का बदमाशों ने शनिवार को अपहरण कर लिया, अपरहरणकर्ताओं ने परिजनों को वीडियो भेज कर 10 लाख की फिरौती मांग की है, वीडियो में छात्रा खुद को बचाने की गुहार लगा रही है वहीं, छात्रा के परिजनों ने अपहरण की सूचना बर्रा पुलिस को दी,इस सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया है,पुलिस की टीमें घटना स्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करने में लगी हुई हैं।
ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया की छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया और प्राप्त हुए विडियो का संज्ञान लेते हुए छात्रा को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए छै टीमें बनाई गई है और हर संभव प्रयास कर लड़की को अपहृताओं के चंगुल से छुड़ा लाने का आश्वासन दिया है।
कानपुर में पिछले कई महीनों से लगातार चोर लुटेरों ने हड़कंप मचा रखा है और पुलिस प्रशासन उनपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
अब पता नही पुलिस इन अपहरण कर्ताओं को पकड़ छात्रा को सही सलामत उसके परिजनों तक पहुंचा सकेगी या नहीं?