
कार खड़ी करने के विवाद में बैसाखी से हमला कर अधिवक्ता की कर दी हत्या
सोमवार की रात पड़ोस में रहने वाले किराए दार धीरज तिवारी से हुआ था विवाद

TIMES7NEWS – कानपुर के थाना कल्याणपुर खुर्द के रहने वाले 40 वर्षीय राजेश सिंह उर्फ छोटे पेशे से वकील थे और प्रापर्टी डीलर का काम करते थे सोमवार की रात कार खड़ी करने के चक्कर में पड़ोस के रहने वाला धीरज तिवारी से विवाद हुआ और राजेश की हत्या कर दी
धीरज अपनी दोनों कारें रस्ते में खड़ी कर देता था जिससे निकलने में परेशानी होती थी, जिसकी वजह से अधिवक्ता राजेश सिंह और धीरज से विवाद हो गया और दबंग धीरज तिवारी ने राजेश सिंह के सिर पर बैसाखी से वार कर दिया, जबकि अधिवक्ता की पत्नी और बच्चे चिल्लाते रहे लेकिन दबंग धीरज को जरा भी रहम नहीं आया और राजेश जब लहूलुहान हो गिर गए तो उन्हें परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक राजेश की पत्नी क्षमा और दो बेटियां स्नेहा व निशि हैं पत्नी क्षमा ने बताया कि सोमवार की रात वो अपनी पति के साथ कार से घर लौटी तो धीरज तिवारी की दोनो कारें रस्ते में खड़ी कर रखी थी जिसके लिए पति राजेश ने धीरज का दरवाजा खटखटाया और धीरज गालियां देते हुए बाहर आया आते ही उसने बैसाखी से राजेश के सिर पर वार कर दिया जिससे राजेश बेहोश कर गिर पड़े जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पत्नी क्षमा का पुलिस पर आरोप हैं कि सूचना पर पहुंची पुलिस रात में धीरज को पकड़ कर थाने ले गई फिर उसे छोड़ दिया जिसपर वह फरार हो गया। सुबह राजेश की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने जमकर बबाल काटा।
बबाल की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर एडीसीपी विजेंद्र कुमार द्विवेदी, एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय के साथ भारी संख्या सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा, और इसी बीच आरोपी धीरज पुलिस को चकमा देकर अपने परिजनों के साथ भाग निकला बबाल बढ़ता देख मौके पीएसी तैनात कर दी गई।