एडीएम फाइनेंस ने उप जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका के आसारा आवास का किया निरीक्षण
एडीएम फाइनेंस ने उप जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका के आसारा आवास का किया निरीक्षण
72 ब्लॉकों में बने 840 आवासों में अव्यवस्थाओं को देखकर एडीएम फाइनेंस ने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को लगाई फटकार
योजना में शामिल अन्य कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार भी हुए शामिल
(विपुल सिंह) TIMES7NEWS – कानपुर : घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित जालमा अस्पताल के पास बन नगर पालिका द्वारा बनवाए गए आसरा आवासो का शुक्रवार को एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने एसडीएम घाटमपुर रामानुज के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में शामिल संस्थाओं के जिम्मेदार भी मौके पर मौजूद रहे। 72 ब्लॉकों में बने 840 आवासों में अव्यवस्थाओं को देखकर एडीएम फाइनेंस ने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान टाइल्स खिड़की, दरवाजे व पानी की टोटिया ना लगे होने पर लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही आवासो मे मूलभूत सुविधा में सड़क, पानी बिजली की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण कानपुर नगर व परियोजना प्रबंधक सीएमडीएस अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पति अब्दुल हफीज अहद मौके पर मौजूद रहे।