अचानक हुई गोलीबारी,बम से दहल उठा प्रयागराज
अज्ञात बदमाशो ने विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में चश्मदीद गवाह उमेश पाल पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां कर दी हत्या

अचानक हुई गोलीबारी,बम से दहल उठा प्रयागराज
अज्ञात बदमाशो ने विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में चश्मदीद गवाह उमेश पाल पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां कर दी हत्या
घटना में उमेश पाल और उनके दो गनरो के लगी गोली एक गनर की हुई मौत,दूसरा जख्मी

प्रयागराज – 24 फरवरी की शाम अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को धूमनगंज स्थित उनके घर के पास कार से उतरते गोलियां बरसाना शुरू कर दिया और देशी बम भी चलाए ,अचानक चली ताबड़तोड़ गोलियों में उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया, जहां कृष्ण कुमार उर्फ उमेश पाल और एक गनर संजय निषाद की मौत हो गई और दूसरा गनर राघवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राइवेट अधिवक्ता के अनुसार उमेश पाल के एक केस की अदालत में बहस थी जिसके बाद उमेश पाल 10 मिनट अधिवक्ताओं के पास बैठे और फिर अपने दो गनर के साथ घर पहुंचे तभी सरकारी अधिवक्ता ने फोन किया तो गोलियां चल रही थी,और फिर दोबारा फोन लगाने पर उमेश पाल के भांजे ने फोन रिशीब कर बताया की मामा के गोली मार दी है, हम लोग अस्पताल ले के जा रहे हैं।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आज एक बीजेपी के नेता के घर पर की छापेमारी,यह छापेमारी शहर के रसूलाबाद इलाके में रहने वाले, बीजेपी नेता जो अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी है,ये बीजेपी नेता वारदात में नामजद हुए एक आरोपी का करीबी बताया जा रहा है, इसके अलावा इस मामले में एक पूर्व सिपाही की भूमिका संदिग्ध रही जिसकी जांच हो रही है।