सपा विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता करने और धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता गिरफ्तार

सपा विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता करने और धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता गिरफ्तार
कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा द्वारा विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर बोले गए अपशब्द की काल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की थी FIR
TIMES7NEWS – कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी से अभद्रता और धमकी देने के मामले में स्वरूप नगर पुलिस ने कथित भाजपा नेता धीरज चढ्ढा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर देर रात धीरज चढ्ढा के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की भी सूचना हैं, धीरज चढ्ढा द्वारा फोन कर समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी को धमकी दिए जाने की काल रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी, जिसके बाद आक्रोशित सपाइयों ने विधायक नसीम सोलंकी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन पर अपशब्द बोलने पर धरना प्रदर्शन किया। लेकिन हमारा TIMES7NEWS इस बात की कोई पुष्टि नहीं करता।
मिली जानकारी के अनुसार बिठूर स्थित एक होटल में महिलाओं के सम्मान और लोकतंत्र में उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए बुधवार को उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की महिला विधायकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें सीसामऊ विधानसभा की विधायिका नसीम सोलंकी भी पहुंची थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद ब्रेक चल रहा था।
इसी दौरान विधायक नसीम सोलंकी के फोन पर काल आई और फोन पर बात कर व्यक्ति ने अपना नाम भाजपा धीरज चढ्ढा बताते हुए सपा विधायक नसीम सोलंकी को खरी खोटी सुनाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपशब्द कहे जिसकी विधायक नसीम ने पुलिस कमिश्नर को फोन कर जानकारी दी फिर अपने अधिवक्ताओं से परामर्श किय जिसके बाद देर रात पूर्व नगर अध्यक्ष अनुज दुबे उर्फ महाराज ने धीरज चढ्ढा पर FIR दर्ज कराई l कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सपा विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता व धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता धीरज चढ्ढा को गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही में जुटी।