आशिक मिजाज जीआरपी के बर्खास्त सिपाही दुर्गेश सोनकर की पहली पत्नी ज्योति से पार्क में खुलेआम हुई गुत्थम गुत्थी दोनों के बीच चल रहा है नन्यालय मुकदमा
गुजारा भत्ता को लेकर बात करने में हुई गर्मा गर्मी और पत्नी ने पति के फाड़ डाले कपड़े
आशिक मिजाज जीआरपी के बर्खास्त सिपाही दुर्गेश सोनकर की पहली पत्नी ज्योति से पार्क में खुलेआम हुई गुत्थम गुत्थी दोनों के बीच चल रहा है नन्यालय मुकदमा
गुजारा भत्ता को लेकर बात करने में हुई गर्मा गर्मी और पत्नी ने पति के फाड़ डाले कपड़े
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति के कपड़े फाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति दुर्गेश कुमार सोनकर है जो 20 अक्टूबर तक जनपद आगरा में जीआरपी में सिपाही के तौर पर तैनात था। लेकिन पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की तो शायद तीसरी भी है, या करने के फिराक में है ने कानूनी कार्यवाही कर सरकारी नौकरी से बर्खास्त करा दिया। कल रात भी थाना नौबस्ता में दो महिलाएं जो स्वयं को उसकी पत्नी बता रही थी ने जमकर हंगामा काटा पहली पत्नी का आरोप था कि जब न्यायालय में विवाद चल रहा है, तो हमसे मिलने और फोन करने की इसे क्या आवश्यकता थी लेकिन ज्योति ने गुजारा भत्ता के लिए आवेदन किया होगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया होगा। उसी प्रकरण में बातचीत करने के लिए दुर्गेश ज्योति पर दबाव बना रहा था। सुबह जब आवास विकास वाटर पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए ज्योति गई पीछे से दुर्गेश भी वहां पर पहुंच गया दोनों में बातचीत के दौरने गर्मा गर्मी से होते हुए फाड़ा फाड़ी तक का सफर जल्दी तय कर लिया। जिसकी वजह से दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और 151 के तहत सिपाही पर कार्यवाही कर दी ऐसा बताया जाता है, की ज्योति दुर्गेश की पहली पत्नी है शालिनी नाम की महिला से दुर्गेश ने दोबारा शादी की और गंगा पाठक नाम की एक तीसरी महिला भी है जिस के मामले में यह पक्का मालूम नहीं है कि विवाहित है या अविवाहित कुछ भी हो मगर संघर्ष में अव्वल है।
थाना नौबस्ता कार्यवाहक प्रभारी से बातचीत में यह पता चला कि अपनी आशिक मिजाजी के चलते नौकरी से हाथ धो बैठा दुर्गेश गुजारा भत्ता भी नहीं देना चाहता जिसके लिए उसने पार्क में सरेआम अपनी पत्नी से न केवल मार खाई बल्कि अपने कपड़े भी फड़वाये और अंततः 151 के तहत उस पर कार्यवाही भी हुई।
बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ी गई नकली एशियन पेंट की फैक्ट्री
काफी समय से बनाया जा रहा था नामी ग्रामी कंपनी के नाम से नकली पेंट
चार गाड़ी माल और कई लोग माल बनाते हुए पकड़े गए आरोपियों को लाया गया थाने
पुलिस द्वारा की जा रही आगे की विधिक कार्यवाही
एशियन पेंट के डिस्ट्रीब्यूटर समेत कई जिम्मेदार अधिकारी थाने में है मौजूद