आपसी विवाद के चलते पती ने खेत में धान कूटते समय पत्नी को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट हुआ फरार
सुबह खेत में टहलने गए ग्रामीणों ने देखा शव पुलिस को दी सूचना
आपसी विवाद के चलते पती ने खेत में धान कूटते समय पत्नी को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट हुआ फरार
सुबह खेत में टहलने गए ग्रामीणों ने देखा शव पुलिस को दी सूचना
घटना की सूचना पाकर आलाधिकारियों सहित मौके पर पहुंचा भारी फोर्स
TIMES7NEWS : कानपुर आउटर 29 अक्टूबर थाना महाराजपुर क्षेत्र कमालपुर गांव में धान के खेत में सुबह खेत गए ग्रामीणों ने महिला के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी, कुछ ही देर में ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया पूरे क्षेत्र सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन भारी मात्रा में महाराजपुर पुलिस फोर्स क्षेत्र अधिकारी और एसपी आउटर पहुंच गए फिर फोरेंसिक टीम को बुलाया फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की।
मौजूदा ग्रामीणों के अनुसार पती और पत्नी में किसी बात को लेकर दोनो में विवाद चल रहा था।जिसके कारण पती संजय यादव ने पत्नी सुनीता की हत्या कर शव को धान के गठरों के बीच फेक कर फरार हो गया। मृतिका के दो बेटियां और एक बेटा हैं बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है और बेटा लुधियाना में काम करता है।
पुलिस अधीक्षक आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना महाराज के कमालपुर गांव में धान के खेत में एक महिला के शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर थाना महाराजपुर पुलिस,क्षेत्राधिकारी घाटमपुर और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जांच पड़ताल में पता चला कि कमालपुर गांव निवासी संजय यादव ने खेत में काम कर रही पत्नी अनीता यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को धान के खेत में फेंककर भाग गया। उन दोनो में किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण यह घटना हुई।
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और आरोपी पती को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।