आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वांछित फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर दाऊद इब्राहिम चढ़ा नौबस्ता पुलिस के हत्थे
चौकी इंचार्ज सैयद ज़ुबैर की टीम ने शातिर को पिस्टल मय कारतूस के गिरफ्तार कर पाई बड़ी सफलता
आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वांछित फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर दाऊद इब्राहिम चढ़ा नौबस्ता पुलिस के हत्थे
चौकी इंचार्ज सैयद ज़ुबैर की टीम ने शातिर को पिस्टल मय कारतूस के गिरफ्तार कर पाई बड़ी सफलता
TIMES7NEWS : पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धर पकड़ अभियान में थाना नौबस्ता आवास विकास चौकी प्रभारी ने थाना नौबस्ता में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 672 / 2022 धारा 147 ,148, 149 ,504 ,506, 336, 307 ,427 ,120 B में फरार चल रहे शातिर हिस्ट्रीशीटर को आज मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर मय पुलिस टीम के साथ घेरा बंदी कर आवास विकाश त्रिमूर्ति अपार ment के पास से दाऊद इब्राहिम पुत्र मो. शलीम निवासी आवास विकाश (25) गिरफ्तार कर लिया।
शातिर के पास से पुलिस द्वारा ली गई जमा तलाशी में एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
मामला 14 सितंबर 2022 का है,जब अभियुक्त दाऊद इब्राहिम ने अपने साथियों के साथ चंदी पुरवा नौबस्ता निवासी अनिल कुमार पाण्डेय के घर में घुसकर उसके परिजनों पर पिस्टल से जानलेवा हमला किया था,जिसमें सभी लोग बाल-बाल बच गए जिसको लेकर पीड़ित द्वारा थाना नौबस्ता में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
थाना नौबस्ता पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या 725/2022 दर्ज कर कार्यवाही की, कड़ाई से की गई पुलसिया पूछताछ में आरोपी ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया की ये वही पिस्टल है,जिससे अनिल कुमार पाण्डेय के परिवार पर हमला किया था।
शातिर अभियुक्त पर थाना नौबस्ता में पास्को एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं में 9 मुकदमे पंजीकृत हैं।