दिल्ली INA मेट्रो ट्रैक पर जाती हुई के आगे कूदकर युवक दी जान, घटना सीसीटीवी फुटेज हुई कैद
दिल्ली INA मेट्रो ट्रैक पर जाती हुई के आगे कूदकर युवक दी जान, घटना सीसीटीवी फुटेज हुई कैद
सत्य निकेतन का रहने वाला भूपेंद्र सिंह के रूप में मृतक की हुई पहचान
TIMES7NEWS / दिल्ली शनिवार की शाम INA मेट्रो स्टेशन पर एक ह्रदय विदारक घटना घटित हुई जिससे पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया जिसकी पुलिस कंट्रोल रूम को INA स्टेशन पर मेट्रो के सामने एक व्यक्ति के कूदने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। और मृतक के शव को प्लेटफार्म से निकला लिया। मृतक की पहचान उसके मोबाइल फोन पर आई एक कॉल के जरिए हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को ट्रामा सेंटर के मोर्चरी में भेज दिया। शाम साढ़े सात बजे पुलिस को इस दर्दनाक हादसे की सूचना प्राप्त हुई और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह (30) जो सत्यनिकेतन का रहने वाला हैं।
युवक की ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाली घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई जिसमे पूरा घटनाक्रम कैद हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की शाम की है। INA स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर समयपुर बदली की ओर जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर भूपेंद्र सिंह ने आत्महत्या की।
आखिर युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके विषय में अभी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई।पुलिस घटना के विषय में गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हैं।