
चकेरी पुलिस एवं एसओजी टीम के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी शातिर वाहन लुटेरा
पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली घायल हुआ लुटेरा,पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए भेजा अस्पताल

TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र में 17 और 21 दिसम्बर को शातिर लुटेरों ने दो अलग अलग जगहों पर वाहन लूट की वारदात को अंजाम देकर चकेरी पुलिस के लिए सिरदर्द बने लुटेरों ने एक ब्रेजा व वेन्यू कार और एक बाइक लूट चकेरी पुलिस को चुनौती दी थी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया था, जिसमें लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए गैंग के तीन लुटेरे आर्यन, शुभम् और आकाश को पुलिस ने बांदा से लौटते समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें एक शातिर विश्वजीत उर्फ बीडी अमन ,और साहिल सिंह फरार चल रहे थे जिसे 21 जनवरी की रात चकेरी पुलिस सर्विलांस व एसओजी टीम मुखबिर की सूचना पर पहुंची और जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी लुटेरे पुलिस टीम पर गोली चला दी तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली लुटेरे के पैर में लग गई और वह घायल हो गया फिर पुलिस ने उसे मय असलहे के गिरफ्तार कर लिया।
घटना के सम्बन्ध डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि 17 व 21 दिसंबर को चकेरी थाना क्षेत्र की दो अलग अलग जगह पर शातिर गैंग के लुटेरों ने ब्रेजा व वेन्यू कार और एक मोटरसाइकल लूट कर फरार हो गए थे जिन्हें पकड़ने के चकेरी पुलिस का लगातार प्रयास जारी था, जिसमें तीन आर्यन, शुभम् और आकाश को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं और आज सूचना प्राप्त हुई कि गैंग के तीन शातिर लुटेरे अमन, साहिल ठाकुर और विश्वजीत उर्फ बीडी साथ में खड़े हैं जिन्हें पकड़ने के लिए चकेरी पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो लुटेरे बीडी ने पुलिस पर गोली चला दी जिसपर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की और लुटेरे के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए भेज दिया गया अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।