कानपुर डी ए वी पीजी कॉलेज में छात्राओं के आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
कानपुर डी ए वी पीजी कॉलेज में छात्राओं के आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
आत्म सुरक्षा पर आयोजित की गई इस दो दिवसीय कार्यशाला में शिहान विजय कुमार और उनकी टीम ने 150 से अधिक प्रतिभागियों को दिया प्रशिक्षण
(संवादाता – विपुल सिंह) कानपुर डी ए वी पीजी कॉलेज सिविल लाइंस की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ़ वीमेन द्वारा (महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकने के लिए) छात्राओं के आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर को किया गया । दो दिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समिति की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रमिला त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया, साथ ही इस समिति की कार्यप्रणाली और कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी ।
आत्म सुरक्षा पर आयोजित की गई इस दो दिवसीय कार्यशाला में शिहान विजय कुमार और उनकी टीम ने 150 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। आज कार्यशाला के दूसरे दिन भी शिहान विजय कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के अनेक तरीके सिखाए गए । कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहद उत्साह और लगन के साथ आत्मरक्षा के गुर को आत्मसात किया, कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में आंतरिक शिकायत समिति के सभी सम्मानित सदस्य प्रोफेसर अभिषेक श्रीवास्तव, प्रोफेसर आदेश गुप्ता , डॉ. रेखा शुक्ला,डा रश्मि श्रीवास्तव , डॉ. ऋचा निगम, डा गीता,डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी डॉ निधि नागर,डॉ. आशुतोष झा ,डॉ. कलीम अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ प्रतिभा त्रिपाठी के द्वारा किया गया।