दीपावली की रात हुआ दर्दनाक हादसा कारोबारी दंपत्ति सहित नौकरानी की हुई मौत
मंदिर में रखे दिए से लगी घर में भीषण आग, तीन लोग आए चपेट में घटना काकादेव थाना क्षेत्र की
TIMES7NEWS – कानपुर काकादेव थाना क्षेत्र में बीती दीपावली की रात एक दर्दनाक हादसे में कारोबारी दंपत्ति सहित तीन व्यक्तियों की जान चली गई, यहां परिवार सोया तो जरूर लेकिन सुबह जग नहीं सका।
मिली जानकारी के अनुसार काकादेव थाना क्षेत्र पांडू नगर में बीती रात उद्योगपति संजय श्याम दसानी अम्बा जी फूड्स बिस्कुट कंपनी के मालिक दीपावली की पूजा कर सो गए और घर में बने लकड़ी के मंदिर में रखे दिए से आग लग गई जिसमें संजय दसानी ,पत्नी कनिका दसानी एवं नौकरानी छवि तीनों आग की चपेट में आ गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और क्षेत्रीय पुलिस ने आग में फंसे तीनों को बाहर निकाला और रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि लकड़ी के बने मंदिर में रखे दिए से दरवाजे पर पड़े पर्दे में आग लग गई और फिर पूरा घर आग से घिर गया जिसमें तीनों व्यक्ति फंस गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से घर का दरवाजा तोड़ कर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी , गलीमत रही कि संजय का बेटा बाहर था नहीं तो शायद वो भी दुनिया में न होता।इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया और सुबह होते मृतक कारोबारी के यहां व्यापारियों का तांता लग गया।