घर से टहलने निकले शिक्षक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा हुई दर्दनाक मौत कार चालक हुआ फरार

घर से टहलने निकले शिक्षक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा हुई दर्दनाक मौत कार चालक हुआ फरार

घटना स्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा देख पहुंचे शिक्षक कमल किशोर ने कि पहचान परिजनों को फोन पर दी सूचना
घटना कि सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन व क्षेत्रीय पुलिस परिजनों में मचा कोहराम
TIMES7NEWS : कानपुर – थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत आज सुबह तेज रफ्तार इको कार काल बन कर दौड़ी और टहलने निकले एक 36 वर्षीय शिक्षक को लील गई।
मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर पुरम दहेली सुजानपुर निवासी राजेश कुमार गौतम पुत्र मुरली गौतम रोज कि तरह सुबह पैदल टहलने निकले और तभी तेज रफ्तार दौड़ रही ने स्वर्णजयंती विहार स्थित विधुत सब स्टेशन के पास राजेश को रौंद दिया और जब तक राहगीर और क्षेत्रीय लोग इकट्ठा हुए तब तक राजेश की सासें थम गई और कार चालक मौका देख भाग निकला लोगों की भीड़ जमा देख घटना स्थल के पास में रहने वाले शिक्षक कमल किशोर जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने राजेश को पहचान लिया और उनके परिजनों को फोन कर सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे परिजन राजेश को खून से लथपथ देख चीख पुकार मच गई फिर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने राजेश के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना क्रम करने वाली इको कार जिसका गाड़ी नंबर UP 78 FT 1935 को चौकी भिजवा दिया।
राजेश के मित्र विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राजेश ने 10 जून को अपने अंबेडकर विहार दहेली सुजानपुर स्थित नए मकान का ग्रह प्रवेश किया था और उसमे 32 वर्षीय पत्नी उर्मिला व दो बेटों के साथ रहते थे बड़ा बेटा 10 वर्ष का और छोटा 5 वर्ष का है राजेश नरवल क्षेत्र अंतर्गत तिलसहरी सुभौली ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। राजेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे उनके दोनो भाई भी परिवार सहित आस पास में ही रहते हैं और राजेश सभी भाइयों में सबसे ज्यादा संपन्न थे।