हजरतगंज के होटल लेवाना में अचानक लगी भीषण आग मौके पर पहुंची 15 दमकल गाड़ियां
DM सूर्यपाल गंगवार ने आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई
हजरतगंज के होटल लेवाना में अचानक लगी भीषण आग मौके पर पहुंची 15 दमकल गाड़ियां
(संवाददाता -विपुल सिंह)
TIMES7NEWS – लखनऊ : हजरतगंज के होटल लेवाना में अचानक लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया आग लगने की सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स व आलाधिकारी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाडियां मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।इस दौरान रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया,दमकलकर्मी तीसरी मंजिल सीढी लगाकर पहुंचे और कड़ी मस्कत्त से काबू पाया।
आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है,
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि संभावना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो। पहले तल पर बैंक्वेट है। जहां 35-40 मरीज़ थे।जिन्हे सिविल अस्पताल ले जाया गया है।जिन्हे सिविल अस्पताल ले जाने के लिए 13 एम्बुलेंस लगाई गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीज़ों के लिए 13 एम्बुलेंस लगाई गई थी और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।