कानपुर अरौल थाना क्षेत्र के GT रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चो से भरी स्कूली वैन में मारी जोरदार टक्कर
कानपुर अरौल थाना क्षेत्र के GT रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चो से भरी स्कूली वैन में मारी जोरदार टक्कर
दर्दनाक सड़क हादसे में वैन के उड़े परखच्चे 10 बच्चे बुरी तरह हुए घायल एक की इलाज के दौरान हुई मौत
TIMES7NEWS – कानपुर अरौल थाना क्षेत्र के GT रोड़ स्थित सरैया गॉव आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चो से भरी स्कूली वैन में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, और वैन के अन्दर ही दब गए हादसे को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों का भारी जमावड़ा लग गया जिसकी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस पुलिस ने वहां मौजूदा लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत से वैन में फसे बच्चो को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया जहां बच्चों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहले तो डाक्टरों ने बच्चों की गंभीर हालत देख कर बेहतर व्यवस्थाएं की लेकिन बाद में सीनियर डाक्टरों के जाने के बाद बच्चों के इलाज में लापरवाही बरती जाने लगी जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई और बच्चों के परिजनों ने जब वहां मौजूद जूनियर डाक्टरों से बच्चों के सही इलाज के लिए फरियाद की तो डाक्टरों ने उन्हें पीजीआई और रिजेंसी में में ले जाने की सलाह दे डाली,GPRD स्कूल की बताई जा रही है ओमनी वैन।
जब इतने बड़े हादसे में घायल हुए बच्चो के प्रति धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के हाल है तो आए पूरे कानपुर ही नहीं पूरे प्रदेश से कितने हादसे के शिकार मरीज यहां भर्ती कराए जाते हैं उनके प्रति इन डाक्टरों का क्या विहेब होगा बहुत ही निंदनीय है शर्मनाक है।
ईश्वर से कामना है कि बच्चों की रक्षा करें और उन्हें जल्द स्वस्थ करें।