फेथफुलगंज में कबाड़ की दुकान में अचानक हुए विस्फोट से मोहम्मद रऊफ की दर्दनाक मौत

धमाके से शरीर के उड़े चीथड़े विस्फोट किस चीज का हुआ ऐसा को मैटेरियल पुलिस को नहीं मिला

TIMES7NEWS – कानपुर थाना रेल बाजार क्षेत्र अंतर्गत फेथफुलगंज में आज अचानक हुए धमाके में कबाड़ का काम करने वाले मो0 रऊफ (65) पुत्र मो0 शफी की दर्दनाक मौत हो गई।
धमाका होते क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना मिलते मौके आला अधिकारियों सहित पुलिस फोर्स एवं फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई, और मृतक के शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी कि आखिर विस्फोट किस वस्तु से हुआ ऐसा कोई मैटेरियल पुलिस को घटना स्थल पर प्राप्त नहीं हुआ,घटना स्थल के आस पास कबाड़ फैला हुआ और मृतक का परिवार वही बगल में रहता हैं।
डीसीपी श्रवण कुमार के अनुसार मृतक का छोटा सा घर है और घर में भी कबाड़ पड़ा हुआ है, बगल में उनके बेटे रहते हैं, वह भी कबाड़ का काम करते हैं। प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि विस्फोट हुआ है, मृतक की बॉडी और ब्लड इसी तरफ इशारा कर रहे हैं,हालांकि ऐसा कुछ मैटेरियल नहीं मिला है कि जिससे यह क्लियर हो सके कि किस तरह का विस्फोट था।
वहीं क्षेत्रीय लोगों के अनुसार सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं नजर आया जिससे ये कहा जा सके लेकिन विस्फोट इतना भयानक हुआ जिससे मृतक के चीथड़े उड़ गए, और घर का प्लास्टर भी उखड़ गया और घर में लगी खिड़कियों के शीशे भी चिटक गए और बगल वाले मकान की दिवाल भी ढह गई जिसमें एक महिला घायल हो गई, फिलहाल पुलिस की स्पेशल टीम जांच कर रही हैं। कि कबाड़ में ऐसा कोई मैटेरियल पड़ा हो जिसकी वजह से यह घटना घटी।