एस ब्लॉक यशोदा नगर में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

एस ब्लॉक यशोदा नगर में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
मानकों को ताक पर रख रिहायशी इलाके में बना प्लास्टिक गोदाम

TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण के थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर एस ब्लाक में आज शाम श्री जी ट्रेडर्स नाम से बने प्लास्टिक के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ,आग की लपटे देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया ,जिसकी पड़ोसियों ने फोन कर गोदाम मालिक को सूचना दी और फिर पुलिस को, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं अगल बगल के कुछ मकान आग की लपट और धुवें से काले पड़ गए वो तो गलीमत रही कि घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जिसकी वजह से कोई अनहोनी नहीं हो सकी।
आपको बताते चलें कि श्री जी ट्रेडर्स के स्वामी अनन्य मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उनकी प्लास्टिक की दुकान थी जिसमें आग लग गई और लगभग 50 से 60 लाख रुपए के माल की हानि हुई है और जिस वक्त उन्हें आग लगने की सूचना मिली उस समय वो भगवती पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे थे तभी उनके चाचा ने फोन पर सूचना दी फिर पड़ोसियों ने और खुद अनन्य ने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी।
बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि जिसे श्री जी ट्रेडर्स के स्वामी अनन्य मिश्रा दुकान बता रहे और 50 से 60 लाख रुपए के सामान जल जाने का नुकसान बता रहे तो एक रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी प्लास्टिक की दुकान चार वर्षों से चल रही थी समझ के परे हैं।