औरैया जिले से एक ह्रदय विदारक मामला प्रकाश में आया जिसे सुन कर आपकी रूह कांप उठे
औरैया जिले से एक ह्रदय विदारक मामला प्रकाश में आया जिसे सुन कर आपकी रूह कांप उठे
4 बच्चों को भूंख से तड़पता न देख सकी बेबस मां ने अपने दो मासूम बच्चों को नदी में डूबो कर मार डाला जिसमे से एक लापता और एक बच गया
TIMES7NEWS – यूपी के औरैया जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां एक मां नागिन बन अपने दो मासूम बच्चों को पानी में डुबो कर मार डाला तीसरा लापता है। उसकी भी हत्या क़ी आशंका जताई जा रही है और चौथा बच गया जिसने पुलिस को पूरी दास्तान बताई। जब पुलिस ने हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर घटना का कारण पूछा तो उसने बताया कि पति क़ी मौत के बाद वह बच्चो का भरण पोषण नहीं कर पा रही थी। भूखे बच्चे तड़पते रहते थे। ऐसे में उसने बच्चो को मारकर उन्हे भूख की तड़प से बचा लिया।
फफूंद थाना क्षेत्र के अटा बरौआ गांव की रहने वाली प्रियंका अपने चार बच्चों को लेकर सुबह घर से निकली जिसके पति की डेढ़ साल पहले मृत्यु हो चुकी थी और वह अपने चचेरे देवर के साथ रहती थी,सुबह प्रियंका बच्चों को लेकर केशमपुर घाट पहुंची और उन्हें बंबा नदी में डुबोने लगी और इस घटना में 4 साल और 5 साल के दो मासूम बच्चे तड़प-तड़प के मर गए जिसके बाद प्रियंका ने इन शवों को नदी किनारे ही छोड़ दिया लेकिन 6 साल का एक बच्चा किसी तरह बच गया और वहीं डेढ़ साल का एक बच्चा जो मां के साथ था, जिसका कोई पता नहीं लगा जिसकी तलास के लिए पुलिस रेस्क्यू और गोताखोरों की टीम लगाई।
इस पूरे मामले में दो सर्किल के पुलिस अधीक्षकों ने बारीकी से निरीक्षण किया और मृत बच्चों के शवों को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू की तो प्रियंका ने बताया की पति की मौत के बाद बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पा रही थी बच्चों को भूख से तड़पता नही देखा जा रहा था जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाना पड़ा वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रियंका ने पहले बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया फिर पानी में डुबो कर मार दिया क्योंकि मृत बच्चों के मुख से झाग निकल रहा था।