कानपुर दक्षिण पातालेश्वर महादेवन मंदिर के प्रांगण में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी शिविर का किया गया भव्य आयोजन
कानपुर दक्षिण पातालेश्वर महादेवन मंदिर के प्रांगण में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी शिविर का किया गया भव्य आयोजन
मौर्या इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के तत्वाधान में निशुल्क शिविर का हुआ शुभारंभ बाटी निशुक्ल दवाएं
TIMES7NEWS : कानपुर – बूढपुर मछरीया केडीए कालोनी स्थिति पातालेश्वर महादेवन मंदिर के प्रांगण में आज सुबह 09 बजे मौर्या इलेक्ट्रोहोम्योपैथी शिविर के तत्वाधान आयोजन किया गया तत्पश्चात शिविर में आए हुए मरीजों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ परीक्षण कर उन्हे निशुल्क इलेक्ट्रोहोम्योपैथी हर्बल दवाएं दी गई एवं उन्हें उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इलेक्ट्रोहोम्योपैथी से होने वाले फायदों की जानकारी दी। शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों का पांच चिक्तस्कों के द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया।
डा. विजय निगम ने बताया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी कि दबाएं पूर्णतया हानि रहित है इसमें किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं होता है और बड़ी से बड़ी बीमारियां जड़ से समाप्त हो जाती हैं,जैसे घुटनो का दर्द,सबलबाई, कमर दर्द, अस्थमा, कुलंकबात,सर्वाइकल, ब्लड प्रेशर,पेट से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाता हैं।
इस शिविर में मुख्य रूप से – डा. अभय मौर्या, डा. राम औतार कुशवाहा, डा. राम आसरे कुशवाहा, डा. विजय निगम, डा. अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।