झुग्गी झोपड़ी में असम के रहने वाले 22 वर्षीय युवक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
झुग्गी झोपड़ी में असम के रहने वाले 22 वर्षीय युवक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
वारदात को अंजाम देकर हत्यारा हुआ फरार लोगों ने दी पुलिस को सूचना
सूचना पाकर पहुंचे डीसीपी पूर्वी और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
TIMES7NEWS : कानपुर थाना जाजमऊ क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात से मचा हड़कंप तिवारीपुर कैलाश नगर की झुग्गी झोपड़ी में असम के रहने वाले युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसकी पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलने पर आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
घटना के संबन्ध डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप ने बताया कि जाजमऊ क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुर कैलाश नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली जिसका नाम सादिक पुत्र इस्माइल है, जो असम बरतेता का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है जिसकी लाश उसकी झोपड़ी में पड़ी मिली और इसे जब देखा गाय तो इसके गले में चोट के निशान मिले जो धारदार हथियार के निशान है और जब इनके परिजनों से पूंछा गया तो बताया की इसका एक साथी है जो इसकी हत्या करके भाग गया है, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं और फोरेंसिक टीम बुलाई गई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हत्यारे की तलास में पुलिस की टीमें लगाई गई है और जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।