संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से लतपथ पड़ी मिली 19 वर्षीय युवती, छोटी बहन ने देख परिजनों और पड़ोसियों को दी जानकारी
संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से लतपथ पड़ी मिली 19 वर्षीय युवती, छोटी बहन ने देख परिजनों और पड़ोसियों को दी जानकारी
धारदार हथियार से काटने के गले पर थे निशान, घटना स्थल पर पड़ा मिला ब्लेड खून से दिवाल पर लिखा था चाचू
TIMES7NEWS – कानपुर देहात के थाना मूसानगर के एक गांव में रहने वाली युवती गुरुवार की सुबह अपने चाचा के घर के अंदर खून से लतपथ अवस्था में पड़ी मिली कमरे से लेकर आंगन तक खून पड़ा था, जिसे उसकी चचेरी बहन ने देखा फिर परिजनों व पड़ोसियों को जानकारी दी घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों कि भीड़ इकठ्ठा होने लगी , वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मूसानगर पुलिस ने दिवाल पर खून से चाचू लिखा देखा और वहीं घटना स्थल के पास में ही ब्लेड पड़ा मिला जिसपर संदेह होने पर पुलिस ने चाचा को हिरासत में ले उसका मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर घायल युवती को सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर चिकत्सकों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी मूसानगर शिव नारायण सिंह ने बताया कि युवती के मोबाइल पर एक युवक के साथ देर रात वॉट्सअप में अश्लील चैट की जानकारी सामने आई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही हैं, और दिवाल पर खून से चाचू लिखा पाया गया इसलिए चाचा को हिरासत में ले लिया गया है और मोबाइल फोन पर चैट करने वाले युवक का भी पता लगाया जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चाचा और चाची में विवाद होने की वजह से काफी समय से चाची अपने मायके में रह रही हैं उसकी एक बेटी पिता के साथ रह रही थी और इसी वजह से पीड़िता BA की पढ़ाई अपने चाचा के घर में रह कर कर रही थी और गुरुवार की सुबह घर के अंदर खून लतपथ अवस्था में पड़ी मिली, फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों और वॉट्सअप चैट व प्रेम प्रसंग जैसी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही हैं,
कौन हैं अपराधी , किसने दिया घटना को अंजाम, कब तक पुलिस कर सकेगी खुलासा?