9 मार्च को भाजपा नेता पर दर्ज हुई एफआईआर भाजपाइयों ने दल बल के साथ नौबस्ता थाने पहुंच किया विरोध प्रदर्शन
9 मार्च को भाजपा नेता पर दर्ज हुई एफआईआर भाजपाइयों ने दल बल के साथ नौबस्ता थाने पहुंच किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी नेता ने महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को बताया निराधार
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ पद्दाधिकारी लाल जी तिवारी पर उसी मकान में रहने वाली महिला ने भाजपा नेता पर गाली गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए नौबस्ता थाने में लिखित तहरीर दी थी जिसपर नौबस्ता पुलिस 9 मार्च को बीजेपी के जिला संयोजक पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की और जब इस बात की जानकारी भाजपा नेता को हुई तो उन्होंने अपने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
जिसपर आज देर शाम व्यापार मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राय के सानिध्य में मण्डल के पदाधिकारी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और महिला मण्डल के साथ नौबस्ता थाने पहुंच विरोध जताते हुए प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय को पूरे प्रकरण की सही जानकारी देते हुए कहा कि जो मामला दर्ज किया गया है वो पूर्णतया गलत है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी के जिला संयोजक लाल जी तिवारी ने बताया की 1 मार्च को नई स्कूटी लेकर घर आए और स्कूटी के पूजन के लिए संगम पाठक पंडित जी को बुलाया था और पूजन के लिए प्रसाद लेने अपने कमरे में गए और बाहर आए तो स्कूटी में मेरी पत्नी का पर्स रखा हुआ था जिसमे साढ़े छै हजार रूपए और चांदी की बिछिया रखी थी जो गायब हो गया जिसके विषय में पूछताछ कर रहे थे तभी मकान में रहने वाली महिला और मेरे बगल में रहने वाला एक नशेबाज व्यक्ति और उसकी पत्नी जो उसके यहां अक्सर आते हैं दूसरे दिन दोनो आकर झगड़ा करने में आमादा हो गए और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जिसकी पांच मार्च को नौबस्ता थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत की थी लेकिन नौबस्ता पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं और उल्टा मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि हम दोनों के बीच में जमीन का विवाद चल रहा हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
जिसके संदर्भ में आज नौबस्ता थाने आए हैं और थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय से बातचीत की तो उन्होंने सही जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया है। और लाल जी तिवारी ने यह भी बताया कि मैं 40 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा हूं मेरी 64 वर्ष की आयु में आज तक किसी प्रकार का किसी से कोई न तो विवाद हुआ और न ही किसी थाने में कोई मुकदमा दर्ज है, मेरे ऊपर इस उम्र में गलत आरोप लगा मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जिससे मेरे सम्मान को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।