9 पेटी इंग्लिश शराब के साथ पकड़ी नौबस्ता पुलिस नें स्कॉर्पियो
मुखविर की खबर पर हरकत में आई नौबस्ता पुलिस नें मारा छापा
कानपुर : थाना नौबस्ता आनन्द विहार 9 मई लगभग साढ़े 11 बजे रात्रि नौबस्ता पुलिस को सूचना मिली की आनन्द विहार में म0न0 158- A के सामने UP 78 DU- 2357 नंबर की एक स्कार्पियो हैं जिसमें शराब हो सकती हैं, पुलिस द्वारा तलासी लिए जाने पर स्कॉर्पियो से अलग अलग ब्रांड की 9 पेटी शराब बरामद हुई जिसमें मैकडाबल 72 , सिग्नेचर 72, रायल चैलेंज 96, 8 PM 96 कुल अध्धा, पौवा 336 अदद लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी का मालिक और ड्राइवर दोनों फरार हो गये नौबस्ता थाना द्वारा वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध मु0आ0स0 118/2021 धारा 188/269/270 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किया गया ।
नौबस्ता प्रभारी सतीश कुमार सिंह नें स्कॉर्पियो के मालिक का नाम रामबहादुर बताया और कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही हैं,जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।प
शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक- सतीश कुमार सिंह थाना नौबस्ता
उप निरीक्षक- प्रमोद कुमार सिंह
है0का0 – अरविंद सिंह, शंकर बक्स सिंह, राजीव सिंह, सुरेन्द्र सिंह,
का0- विकाष चौहान, सौरभ पाण्डेय
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)