कल देर रात जवान के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे बीएसएफ के जवान,परिजनों में मचा कोहराम।
मौके पर पहुंचे कानपुर डीएम, एसडीएम, एडीएम सिटी, एसीएम, सीओ गोविंद नगर और नौबस्ता पुलिस।
कानपुर :थाना नौबस्ता क्षेत्र मछरिया, सीमा सुरक्षा बल की 78 वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर तैनात कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र मछरिया के निवासी शैलेंद्र दुबे नदी में नाव से पेट्रोलिंग करते समय राइफल सहित गिर गए ।नदी की धारा से हारे शैलेंद्र दुबे का डूबकर प्राणांत हो गया। बीएसएफ की ओर से परिजनों को तुरंत फोन द्वारा सूचना दी गई और बीएसएफ के 13 जवान बाकायदा शहीद को तिरंगे में लपेट ससम्मान उसके घर पहुंचाया। जहां शहीद के गृह नगर के सभी आला अधिकारियों ने पहुंच कर शहीद की प्राण आहुती का सम्मान किया और परिवारी जनों को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान किया ।शैलेंद्र की तैनाती 2004 की भर्ती के बाद इस समय पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के फरक्का बांध चापघाटी की सीमा चौकी में थी। जहां नदी के रास्ते नाव द्वारा पेट्रोलिंग ड्यूटी में शैलेंद्र थे,जहां उनके साथ यह हादसा हुआ।
परिजनों समेत सभी मित्र मंडली और आसपास के क्षेत्रीय लोगों का भारी जमावड़ा शैलेंद्र के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहा था। शरीर पहुंचते ही चारों और का वातावरण दुख एवं आंसुओं से लबालब हो गया ।आज सुबह शहीद के घर पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना नें पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि दी और भैरव घाट भी सतीश महाना,विधायक महेश त्रिवेदी,नौबस्ता व्यपार मण्डल अध्यक्ष कमल त्रिपाठी,अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। शहीद के ममेरे भाई नें बताया कि छोटे भाई अमित नें शैलेंद्र के तीन वर्षीय पुत्र शिवांश को गोद में लेकर मुखाग्नि देकर शैलेंद्र को अंतिम विदाई दी गई।
वीडियो देखने के लिए लिंक को टच करें
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)