75 वें स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णमयी सुबह में राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही निखर गया बजरंग चौराहा
नौबस्ता थाना स्टाफ, क्षेत्रीय पार्षद ,सिविल डिफेंस ने मिलकर किया ध्वजारोहण
विगत 6 वर्षों से श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में बजरंग चौराहे पर मनाए जाते हैं राष्ट्रीय पर्व
कानपुर : यशोदा नगर बजरंग चौराहा हमेशा की तरह इस वर्ष भी भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की चमक और फूलों की खुशबू से देश प्रेमी जनों की उपस्थिति में दमदमा उठा।यशोदा नगर का बजरंग चौराहा पिछले 6 वर्षों से श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति बजरंग चौराहे पर प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व मनाती है जिसमें क्षेत्रीय थाना, क्षेत्रीय पार्षद और सिविल डिफेंस के सदस्य एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति एकता का परिचय देते हुए मिलकर पूरे हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस पूरे जोसो फरोश के साथ मनाया। हमेशा की तरह ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। देश प्रेम के नारे लगाए गए और अंत में लड्डू बांटकर आपस में सभी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।
थाना नौबस्ता के सब इंस्पेक्टर क्राइम छत्रजीत सिंह मय स्टाफ और क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शनि जयसवाल नें ध्वजारोहण कर दी सलामी
इस कार्यक्रम में शमिलित हुए
गोपाल तिवारी,आशीष अग्रवाल,राजीव दीक्षित, सुशील निगम, शेखर पोरवाल,पिंटू रावत,दयाराम विश्वकर्मा,अशेष सिंह,राकेश गुप्ता,पंकज शर्मा,सुभाष दीक्षित,आंशू पोरवाल, आंशू तिवारी,मुकुल मिश्रा,एवं अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(एडीटर : डॉ. आर्यप्रकाश मिश्र)