कानपुर:-नौबस्ता में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कामदगिरि महाराज सेवा समिति व मां पितांबरा परिवार के द्वारा विशाल प्रसाद वितरण व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संरक्षक विवेक मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम कराने का उद्देश्य यही रहता है, कि आपसी भाईचारा व क्षेत्र में सभी लोग प्रेम व्यवहार
से रहे और उन्होंने बताया कि भंडारे का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों लगातार किया जा रहा है, जो कि भंडारे का कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक भारी तादात में चलता है हजारों की तादात में लोगों ने प्रसाद और खिचड़ी का आनंद लिया।
कार्यक्रम में–मुख्य अतिथि के रूप में भूपेश अवस्थी ,रोहित अवस्थी (एडवोकेट),ऋषभ अवस्थी(एडवोकेट),कल्लू तिवारी उपस्थित रहे।कमेटी के संरक्षक विवेक मिश्रा,अध्यक्ष मनोज
शुक्ला, सचिव मुन्ना यादव,महामंत्री नीरज द्विवेदी, प्रचार मंत्री
संजय कुशवाहा,मीडिया प्रभारी मनीष कुशवाहा,कोषाध्यक्ष दीपू गुप्ता, सचिन अवस्थी,लल्ला मिश्रा, हिमांशु,राजा तिवारी,सत्यम शुक्ला,सोनू पांडे, मनीष शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर इन चीफ;- सुशील निगम