ताइवान के क्षेत्र में घुसे 53 चीनी विमान, जवाब में भेजने पड़े कॉम्बैट एयरक्राफ्ट
TIMES 7 NEWS – ताइवान (Taiwan) के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को शाम 5 बजे कुल 53 चीनी एयरक्राफ्ट (China Aircraft) और 8 नौसेनी (Milatery Ships) जहाजों का देखा गया. इसमें 14 विमानों ने ताइवान की मध्य रेखा को पार कर लिया. MND डेटा से पता चला है कि ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा के पार उड़ान भरने वाले 10 शेनयांग J-11 फाइटर जेट्स और 4 शिआन JH-7 फाइटर बॉम्बर्स हैं.
ताइवान के मंत्रालय ने कहा कि चीनी सेना के विमानों को ट्रैक करने लिए वायु और नौसेना ‘गश्ती दल’ और ‘डिफेंस मिसाइल सिस्टम’ को तैनात किया है. ताइवान ने चीन को जवाब में ‘कॉम्बैट पेट्रोल एयरक्राफ्ट’ ‘नौसेनिक जहाजों’ को भेजा और साथ ही साथ रेडियो प्रसारण के माध्यम से चेतावनी दी.
ताइवान के ‘ADIZ’ इलाके में प्रवेश करने वाले विमानों में एक Y-8 एन्टी-सबमरीन वारफेयर प्लेन, फाइव शेनयांग J-16 फाइटर जेट्स, दो S-6 बॉम्बर्स और एक KJ-500 थर्ड जनरेशन एयरबोर्न और (AEW&C ) विमान शामिल थे.