5 अगस्त को प्रधानमंत्री जी करेंगे श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास
कई वर्षों बाद अयोध्या नगरी में होगा हर्षोल्लास
कई वर्षों से हो रहे इंतजार के बाद अब देश में मनाएंगे दिवाली का त्योहार
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार पाँच अगस्त को अयोध्या पहुचेंगे.पी एम मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे.जानकारी के अनुसार इस दौरान पीएम कुल तीन घंटे अयोध्या में बिताएंगे अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण से पहले बुधवार को जहां शिलान्यास होना है,वहां भूमि पूजन का विसाल कार्यक्रम होगा। इसके लिए खुद PM नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुचकर मंदिर के निर्माण में पहली नींव की ईंट रखेंगे इससे पहले पी एम अयोध्या हनुमानगढ़ी पर पूजा अर्चना कर संकट मोचन हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर राम जन्मभूमि पूजन के लिए जाएंगे.
अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम
– 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान.
– 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान.
– 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान.
– 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग
– 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचकर 10 मिनट दर्शन-पूजन.
– 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुचने का कार्यक्रम
– 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन.
– 12.15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम