45 वर्षीय मुकबघिर अधेड़ फाँसी के फंदे पर झूला हुई मौत मामला संदिग्ध
परिजनों नें फाँसी के फंदे में झूलते देख पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस एवं फोरेंसिक टीम
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों का भारी जमावड़ा लग गया मौके पर पहुंचे युवा पर्षद प्रशान्त शुक्ला
(एडीटर इन चीफ – सुशील निगम)
कानपुर : थाना नौबस्ता अंतर्गत चौकी यशोदा क्षेत्र एस ब्लाक में आज शाम लगभग 5:30 बजे अपने निवास में 45 वर्षीय अधेड़ आलोक मिश्रा नें प्लास्टिक की पत्ती नुमा डोरी से गले मे फंदा डाल पंखे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली जब परिजनों ने आलोक मिश्रा पुत्र शिव सहाय को पंखे से लटका हुआ देखा तो चीख पुकार मच गई और 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही आनन फानन में यशोदा नगर चौकी प्रभारी अनूप कुमार राय व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम को बुलाया और मृतक की बॉडी को नीचे उतारकर जांच पड़ताल शुरू की जाँच के बाद मृतक की बॉडी को शील कर मरचुरी हाउस भेज दिया।
मृतक के बड़े भाई के बेटे के ससुर नें बताया कि आलोक मिश्रा और सुशील मिश्रा दोनों बोल सुन नही सकते मतलब गूंगे व बहरे हैं, बड़ा भाई सुशील मिश्रा ओईएफ में नौकरी करते हैं और मृतक आलोक कभी फर्नीचर की दुकान में तो कभी किसी और दुकान में काम कर अपना खर्च चलाता था।और अक्सर शराब पीता था।मृतक का कई वर्षो पहले विवाह हुआ लेकिन 6 महीने में पत्नी से तलाक हो गया था।