30 मार्च की बीती रात 31की सुबह होने से पहले आग की लपटों में बदल गई कानपुर होजरी कपड़ा मार्केट
कानपुरकी सबसे बड़ी होजरी कपड़ा मार्केट हमराज़ काम्प्लेक्स के बगल में बने ए आर टावर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर आस पास की सभी मार्केटों को लिया अपनी चपेट में
30 मार्च की बीती रात 31 की सुबह होने से पहले आग की लपटों में बदल गई
कानपुर की सबसे बड़ी होजरी कपड़ा मार्केट हमराज़ काम्प्लेक्स के बगल में बने ए आर टावर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर आस पास की सभी मार्केटों को लिया अपनी चपेट में
घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पहुंची सेना, पुलिस,पीएसी और फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाला मोर्चा
वैसे तो पिछले कई महीनो से कानपुर में कई जगह आग लगने की घटनाएं सिलसिलेवार जारी है,लेकिन कानपुर महानगर में सबसे बड़ा अग्नि काण्ड है ऐसा अग्नि काण्ड शायद पहली बार हुआ जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया
रिपोर्टर – विपुल सिंह
Times7news – कानपुर 30 मार्च की बीती रात और सुबह होने से पहले बासमंडी स्थित ए आर टावर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और हमराज कांप्लेक्स सहित आस पास की कपड़ा मार्केट की लगभग एक हजार दुकानों को अपनी चपेट ले लिया, जिसमें 100 से अधिक दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई, दुकानों में भरा करोड़ों का कपड़ा जलकर राख हो गया, आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि लगभग 10 घंटे तक आग सोला बनकर धधकती रही, मिली जानकारी के अनुसार 7 जिलों की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रही, लेकिन फिर भी आग नही शान्त हुई और देर शाम हुई तेज बारिश और ओला वृष्टि से भी आग नही बुझ सकी पुलिस, पीएसी और सेना के सैकड़ों जवान युद्ध स्तर पर डटे रहे।
मिली जानकारी के अनुसार इस अग्नि काण्ड में लगभग 800 करोड़ रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया। क्योंकि रमजान का महीना चल रहा था और थोक के व्यापारियों ने दुकानें फुल कर रखी थी। प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो कानपुर महानगर के सबसे बड़े होजरी बाजार के चार कॉम्प्लेक्स में आग लगी , सबसे पहले ए.आर मार्केट में आग लगने की जानकारी मिली लेकिन जब तक लोग कुछ भी समझ पाते आग ने पास में ही बने मसूद कॉम्प्लेक्स को भी अपनी चपेट में ले लिया और फिर दूसरे नंबर के मसूद कॉम्प्लेक्स को भी अपनी चपेट में ले लिया,और फिर आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी, की आग की लपटों ने हमराज कॉम्प्लेक्स की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है, फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है, और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।