30 वर्षीय बेटे ने 60 वर्षीय वृद्ध मां को बेसहारा छोड़ पंखे से लटक कर दे दी जान
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र राजिव विहार 2210/7 में किराए पर रहने वाला मोहित पांडे 27 दिसंबर शाम 4:00 बजे मां सब्जी लेने के लिए बाहर गई और लौटकर देखा तो बेटे को पंखे से लटका हुआ मृत पाया। मृतक की मां रचना पांडे ने बताया की मृतक 30 वर्षीय मोहित पांडे पुत्र स्व. तुलसीराम पांडे मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त था। लगभग पिछले 1 महीने से काम की तलाश में था जो उसे नहीं मिल सका। इसी से क्षुब्ध होकर पहले उसने सब्जी वाली चाकू से अपना गला रेतने का प्रयास किया। सफल न होने पर साड़ी से पंखे में फंदा लगाकर लटक गया। मां ने यह भी बताया कि पहले भी एक बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है लेकिन सफल नहीं हुआ था। घटना की सूचना पाते ही पहुंची नौबस्ता पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना नें बताया कि आज शाम लगभग साढ़े 4 बजे युवक मोहित पांडे की सुसाइड करने की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि युवक की गर्दन से ब्लड निकल रहा था। और एक सब्जी काटने वाली चाकू पड़ी मिली जिससे युवक नें अपना गला काटने का प्रयास किया होगा और जब उससे गला नही कटा तो उसने साड़ी से पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली फिर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जाँच पड़ताल कर मृतक की वाडी को शील कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )