कानपुर थाना नौबस्ता 17 मार्च मुखिया दुरस्त टीम तंदुरुस्त और कालाबाजारी हो गए पस्त।।
एस ओ नौबस्ता संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम गुडवर्क पे गुडवर्क छपाती चली जा रही 19 फरवरी को हुये यूनियन बैंक रॉबरी के मामले को बहुत ही कम समय में उजागर कर अपनी लोकप्रियता जनता में बढ़ाने के साथ ही वर्दी की चमक में चार चांद लगा दिए और इसके बाद दो बार नकली शराब और गांजा तस्करों को पकड़कर आलाधिकारियों के बीच जो दर्जा हासिल किया है वो वाकई में काबिले तारीफ है।
नौबस्ता पुलिस टीम में भी सक्रियता की लहर साफ दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से अब अपराधियों में भय व्याप्त है। आज फिर इंस्पेक्टर संतोष कुमार की टीम ने बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर चौकी के अंतर्गत उपवन गेस्ट हाउस के पीछे पी कुंज बिहार में मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों गैस रिफिलिंग करते हुए बजरंगी गैस के 2 डिलेवरी मैन रवि राठौर पुत्र विशंभर निवासी पी ब्लॉक यशोदा नगर शिवम गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी पी ब्लाक यशोदा नगर को 26 गैस सिलेंडर 22 घरेलू और 4 कामर्सियल सिलेंडर सहित पकड़ कर थाने ले आए और सूचना पर पहुचें आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाध अधिकारी अरविंद कुमार सिंह उप निरीक्षक अनुज कुमार और लिपिक रामकुमार पहुंचे बजरंगी गैस के मालिक वीरेंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर सिलेंडरों के नाम और क्रमांक संख्या नोट कर थाने में जमा करवा दिए काफी अरसे से चल रहा था यह गैस रिफिलिंग का काम जिसको आज अंजाम तक पहुंचाया नौबस्ता पुलिस की टीम ने और इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह नें दोनो आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
नौबस्ता पुलिस की सक्रिय टीम
1- का0 राम प्रताप मौर्य
2-का0 उम्मेद सिंह
3-का0 रवी
4-का0 सुभाष
5-का0 विपिन
सुशील निगम (रीपोर्टर इन चीफ)