24 घण्टे के भीतर जूही पुलिस ने शालू की हत्या का किया खुलासा आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीती 5/6 अक्तूबर की रात्रि मेला दिखाने के बहाने बुला ले गए और पीट पीट कर हत्या कर शव को रेलवे लाईन किनारे फेक हत्यारे हो गए फरार
24 घण्टे के भीतर जूही पुलिस ने शालू की हत्या का किया खुलासा आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीती 5/6 अक्तूबर की रात्रि मेला दिखाने के बहाने बुला ले गए और पीट पीट कर हत्या कर शव को रेलवे लाईन किनारे फेक हत्यारे हो गए फरार
परिजनों की तहरीर पर जूही पुलिस ने नामजद दर्ज किया अपहरण और हत्या का मुकदमा
लोगों के अनुसार त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते शालू की हुई हत्या सीसीटीवी फुटेज से हत्याकांड का हुआ खुलासा
TIMES7NEWS : कानपुर नगर – थाना जूही क्षेत्र अन्तर्गत कच्ची बस्ती परम पुरवा निवासी शालू पुत्र अकमल उम्र करीब 27 वर्ष को बीती 5- 6 अक्टूबर की देर रात्रि उसके मित्र शिवम मिश्रा व दो अन्य साथी निवासी फजलगंज कानपुर घर से मेला दिखाने के बहाने ले गए,और उसे पीट पीट कर मार डाला,और उसकी वाडी को रावतपुर थाना अन्तर्गत गुरुदेव पैलेस के पास रेल पटरी पर फेक हत्यारे भाग गए।दूसरे दिन गुरुदेव पैलेस के पास रेल पटरी पर शालू का शव पड़ा मिला जिसे पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके संबंध में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर थाना जूही पर नामजद अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 109 धारा 364 व 302 के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलास में लग गई। और 7 अक्टूबर को नामजद आरोपी शिवम मिश्रा उर्फ बांगरू पुत्र छन्नू मिश्रा निवासी ओम नगर थाना फजलगंज, सनी गुप्ता पुत्र हरिराम गुप्ता निवासी दर्शन पुरवा थाना फजलगंज एवं अमित पासवान पुत्र महेश पासवान निवासी दर्शन पुरवा बाजार थाना फजलगंज को साथियों के साथ मिलकर शालू की पीटकर हत्या करने और उसके शव को गुरुदेव क्रासिंग के निकट रेलवे पटरी पर फेकने में प्रयुक्त की गई ऑटो समेत जूही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने मृतक शालू को उसके घर से ले जाने एवं पीट पीट कर उसकी हत्या कर अभियुक्त शिवम मिश्रा के ऑटो में शव को रखकर थाना क्षेत्र रावतपुर में रेल की पटरी पर शव फेकने की बात स्वीकार कर ली।
जूही पुलिस ने तीनो अभियुक्त गणों का चालान कर न्यायालय भेजा दिया और घटना में सनलिप्त अन्य अभियुक्तों की जानकारी जुटाने लगी है।
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि जूही परमपुरवा निवासी शालू (27) दशहरे की रात को संदिग्ध हालत में लापता हो गया। मृतक के भाई ने बताया कि शालू के दोस्त दशहरा मेला दिखाने का झांसा देकर उसको देर रात ले गए थे और ऑटो में उसके साथ में दो से तीन लोग बैठे थे। चारों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार देर रात शालू ने घर पर फोन कर बताया कि हत्या के इरादे से उसके दोस्त उसे झांसा देकर लाए हैं। उसे बचा लो लेकिन जब तक घर वाले कुछ समझ पाते फोन कट गया।
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में एसीपी बाबूपुरवा द्वारा दी गई जानकारी