बिधनू क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान मामला संदिग्ध
बिधनू क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान मामला संदिग्ध
सामाजिक रूप से कुंठित युवती ने चुना मौत का रास्ता
TIMES7NEWS : कानपुर थाना बिधनू क्षेत्र कुंरिया चौकी अंतर्गत पिपरगंवा निवासी राम यादव पुत्र राजेंद्र यादव ने बिधनू थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई,कि बहन सोनम 31 जुलाई को बहन सुषमा जो पंचायत सहायक है जिसके कुछ विशेष कार्य से पंचायत भवन गई थी,और वहां पर गांव कि ही कुछ महिलाएं भी मौजूद थी तभी वहां पर गांव का ही सकील पुत्र स्व. अलारक्खू नाम के व्यक्ति ने सोनम से किसी बात को लेकर भिड़ गया और भद्दी भद्दी गालियां दी व अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी जिससे क्षुब्ध होकर बहन सोनम ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली।
एडीसीपी साउथ ने बताया कि थाना बिधनू क्षेत्र अंतर्गत पिपरगंवा में एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी परिजनों ने जिसकी लिखित शिकायत बिधनू थाने पर कर गांव के ही एक सकील नामक व्यक्ति पर मृतिका से अभद्रता करने का आरोप लगाए है जिसपर बिधनू में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है।